वार्षिक पत्रिका प्रयास का 13 वें का हुआ विमोचन सम्पन्न
पर्यावरण संरक्षण के लिए सुधीन्द्र के विचारों से आत्मसात् करने की आवश्यकता
शिक्षा में नवाचार के लिए शिक्षक राकेश मोहन ध्यानी, पत्रकारिता के क्षेत्र में दिनेश कुकरेती, स्वच्छता के क्षेत्र में सफाई हवलदार महेन्द्र, खेल के क्षेत्र में सुनील रावत तथा पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में समलौंण संस्था के प्रणेता बीरेन्द्र दत्त गोदियाल सुधीन्द्र सम्मान से हुए सम्मानित
कोटद्वार। पत्रकार सुधीन्द्र नेगी द्वारा स्थापित तथा वन्य एवं वनजीवों के लिए समर्पित वार्षिक पत्रिका प्रयास के 13 वें अंक का विमोचन उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर दैनिक जयन्त के सम्पादक नागेन्द्र उनियाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कण्वनगरी कोटद्वार की महापौर हेमलता नेगी तथा विशिष्ट अतिथि गौसेवा आयोग उत्तराखण्ड के अध्यक्ष राजेन्द्र अण्थ्वाल थे। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम दीप प्रज्जवलन के साथ सुधीन्द्र नेगी की प्रथम पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व को याद किया गया। उपस्थित अतिथियों द्वारा वार्षिक पत्रिका ’प्रयास’ के 13वें अंक का विमोचन किया गया। इस अवसर पर एक विचार गोष्ठी ’सुधीन्द्र एवं पर्यावरण’ का आयोजन भी किया गया। आयोजित विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने उन्हें पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्पित पत्रकार बताते हुए उनके विचारों से आत्मसात् करने की आवश्यकता पर जोर दिया। आयोजित कार्यक्रम में अपने कर्मक्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए कुछ मनीषियों को भी सम्मानित किया गया। शिक्षा में नवाचार के लिए शिक्षक राकेश मोहन ध्यानी, पत्रकारिता के क्षेत्र में दिनेश कुकरेती, खेल प्रशिक्षण के क्षेत्र में सुनील रावत, स्वच्छता के क्षेत्र में सफाई हवलदार महेन्द्र तथा पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में समलौंण संस्था के प्रणेता बीरेन्द्र दत्त गोदियाल को सुधीन्द्र सम्मान से सम्मानित किया गया। सुधीन्द्र नेगी के कनिष्ठ पुत्र तथा पत्रिका के प्रकाशक अमित नेगी ने अतिथियों को स्वागत किया तथा सम्पादक सुभाष चन्द्र नौटियाल ने प्रयास के 13 वें अंक की विशेषता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार चन्द्रेश लखेड़ा ने किया तथा कार्यक्रम के अन्त में सुधीन्द्र नेगी के ज्येष्ठ पुत्र अरुण नेगी ने उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पार्षद सुखपालशाह, पुष्पा नेगी, सुनीता नेगी, श्वेता नेगी, गोकुल सिंह नेगी, बुद्धि प्रकाश तथा क्षेत्रीय जनमानस उपस्थित था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें