ट्रेचिंग ग्राउंड एवं मोटर नगर के गड्ढे की समस्या के निस्तारण के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने शहरी विकास के प्रभारी सचिव विनोद कुमार सुमन को दिये निर्देश
देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने नगर निगम कोटद्वार में कूड़े के निस्तारण के लिए ट्रेचिंग ग्राउंड एवं मोटर नगर के गड्ढे की समस्या को लेकर शहरी विकास विभाग के प्रभारी सचिव विनोद कुमार सुमन के साथ बैठक कर शीघ्र निराकरण के लिए निर्देशित किया है। इस दौरान कोटद्वार नगर निगम के नगर आयुक्त किशन सिंह नेगी भी मौजूद थे।
विधानसभा भवन देहरादून में आयोजित बैठक के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि जल्द से जल्द कोटद्वार में कूड़ा निस्तारण के लिए ट्रेचिंग ग्राउंड बनाए जाने के लिए त्वरित कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि कोटद्वार में ट्रेचिंग ग्राउंड ना होने से वहां रोजाना निकलने वाले कचरे का निस्तारण एक बड़ी समस्या बन गई है। ज्ञात हो कि, वर्तमान में पूरे शहर का कूड़ा खोह नदी के किनारे डाला जा रहा है। पहले नगर पालिका में 11 वार्ड थे, वहीं अब नगर निगम में 40 वार्ड हैं। इसलिए अब खोह नदी के किनारे बनाये गये अस्थाई ट्रेंचिंग ग्राउण्ड में कूड़े के लिए जगह कम पड़ रही है। वहीं कूड़े के ढेर लगने से समस्या इतनी विकराल हो चुकी है कि, कूड़ा मुक्तिधाम के गेट तक फैल चुका है जहाँ लोगों के आने-जाने के साथ-साथ इससे उनके स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है। विधानसभा अध्यक्ष ने नगर में साफ सफाई के लिए जगह-जगह पर डस्टबिन लगवाए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि बरसात से पहले नालियों की सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं को दुरस्त कर दिया जाए जिससे कि बरसात के समय किसी भी प्रकार की समस्या क्षेत्र के लोगों को ना हो।
विधानसभा अध्यक्ष ने शहरी विकास के प्रभारी सचिव विनोद कुमार सुमन को शीघ्र ही कोटद्वार शहर में ट्रेचिंग ग्राउंड एवं मोटर नगर के गड्ढे की समस्या के निस्तारण के लिए कोटद्वार आ कर स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें