कोटद्वार की समस्याओं के निराकरण के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
कोटद्वार। कोटद्वार की समस्याओं के निराकरण के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कोटद्वार निवासी सामाजिक कार्यकर्ता अंजुम कुमार बडोला ने ज्ञापन प्रेषित कर ध्यान आकृष्ट किया है। श्री बडोला ने प्रेषित ज्ञापन में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से अनुरोध किया है कि, गढ़वाल के द्वार कण्वनगरी कोटद्वार के रेलवे स्टेशन का उच्चीकरण कर सौन्दर्यकरण किया जाय। साथ ही उन्होंने मांग की है कि, कोटद्वार को लखनऊ,मुम्बई, चेन्नई, देहरादून, काठगोदाम सहित देश के सभी प्रमुख शहरों से सीधी रेल सेवा से जोड़ा जाए। कोटद्वार को चारधाम यात्रा पड़ावों में शामिल किया जाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें