राजकीय जूनियर हाईस्कूल तिमली बीरोंखाल में प्रतिभा दिवस पर विद्यार्थी हुए पुरस्कृत
कोटद्वार। राजकीय जूनियर हाईस्कूल तिमली बीरोंखाल में प्रतिभा दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वार ारंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्रतिभा दिवस पर विद्यालय स्तरीय निबन्ध लेखन प्रतियोगिता, चित्रांकन,अन्त्याक्षरी, कवितापाठ और क्रीड़ा प्रतियोगिताओं के आयोजन से विद्यार्थियों का उत्साहवर्द्धन हुआ। इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों द्वारा विद्यालय बाल पत्रिका का भी सृजन किया गया। विद्यालय स्तर पर आयोजित इन कार्यक्रमो में अन्त्याक्षरी प्रतियोगिता में समस्त प्रतिभागियों ने रुचिपूर्वक भाग लिया, जिसमें कु०कोमल कण्डारी, सुजल कण्डारी को क्रमशः प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। जबकि कृष और देवेन्द्र जोशी तृतीय स्थान पर रहे।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुन्दर लाल जोशी ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन मे बताया कि प्रत्येक विद्यार्थी के अन्दर अनेक प्रतिभाएँ छिपी रहती हैं। ऐसे अवसरों पर वे बेझिझक हो कर अपनी उन प्रतिभाओं का प्रदर्शन कर पाने में सक्षम होते हैं।बच्चों के मन के भावों को स्टेज सहित कागज पर उतारने का यह अच्छा मौका होता है।इससे बच्चों के चतुर्दिक विकास की अवधारणा पुष्पपल्लवित होती है।इतना ही नहीं इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने से न सिर्फ विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ता है बल्कि उन्हें जीवन में जीत के साथ-साथ हार की स्वीकार्यता पर भी चिंतन मनन करने का अवसर मिलता है। परिणामस्वरूप वे भविष्य में मिलने वाली किसी भी हार से अवसादग्रस्त होने से भी बचे रहते हैं। मानवेन्द्र सिंह लिंगवाल ने छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उनकी सृजनशीलता की मुक्तकंठ से प्रशंसा की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें