भारतीय दलित साहित्य अकादमी के मंड़लाध्यक्ष (गढ़वाल मंडल) बने समाजसेवी सुरेन्द्र लाल आर्य - TOURIST SANDESH

Breaking

बुधवार, 6 अप्रैल 2022

भारतीय दलित साहित्य अकादमी के मंड़लाध्यक्ष (गढ़वाल मंडल) बने समाजसेवी सुरेन्द्र लाल आर्य

 भारतीय दलित साहित्य अकादमी के मंड़लाध्यक्ष (गढ़वाल मंडल) बने समाजसेवी सुरेन्द्र लाल आर्य

कोटद्वार। भारतीय दलित साहित्य अकादमी  के राष्ट्रीय अध्यक्ष  प्रोफेसर  एस पी सुमनाक्षर ने सुरेन्द्र लाल आर्य को अकादमी का मण्डलीय अध्यक्ष (गढ़वाल मंडल) मनोनीत किया है अपने पत्र में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा है कि वंचित, शोषित, उपेक्षित व दबे कुचले लोगो के उत्थान के लिए सुरेन्द्र लाल आर्य अत्यन्त रुचि रखते हैं। श्री आर्य ने अपना पूरा जीवन सेवाभाव के लिए समर्पित किया हुआ है ।

भारतीय दलित साहित्य अकादमी कोटद्वार क्षेत्र के जीवानन्द पुर (पट्टी मोटाढाक) में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया , कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती सुनीता देवी (पूर्व प्रधान काशीरामपुर) व संचालन अकादमी के महासचिव प्रमोद कुमार चौधरी ने किया । 

सभा मे समाजसेवी सुरेन्द्र लाल आर्य को अकादमी के मंडलीय अध्यक्ष नामित किये जाने पर खुशी मनाई गई एवम राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. एस पी सुमनाक्षर व प्रदेश अध्यक्ष प्रोफेसर जयपाल सिंह का आभार व्यक्त किया गया ,वर्तमान में श्री आर्य अकादमी के जिलाध्यक्ष भी हैं ।

नई पद की शुरुआत करते हुए सुरेन्द्र लाल आर्य ने दोनों पैरों से दिव्यांग रोशन सिंह को आर्थिक रूप से मदद, कम्बल व पहनने के कपड़े भेंट कर की तथा अन्य ज़रूरतमंदों को भी कपड़े  भेंट किए गए ।

इस अवसर पर निर्णय लिया गया है दिनाँक 14 अप्रेल 2022 को संविधान निर्माता भारतरत्न डॉ आंबेडकर की 131 वीं जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी । समाजसेवी कैप्टन पी एल खंतवाल (से.नि.) ने कहा कि डॉ आंबेडकर के योगदान को सही परिप्रेक्ष्य में समझा जाना अभी बाकी है , भारत के विकास में उनका महत्वपूर्ण योगदान था ।

 अकादमी के संस्थापक पूर्व उप प्रधानमंत्री भारत सरकार स्वर्गीय बाबू जगजीवन राम की 114 वीं जयंती पर उन्हें भावभीनी श्रधांजलि अर्पित की गई एवम उनके ब्यक्तित्व एवम कृतित्व पर प्रकाश डाला गया ।

सभा को वयोवृद्ध साहित्यकार चक्रधर शर्मा कमलेश , शूरबीर सिंह खेतवाल, कै. पी एल  खंतवाल, विकास आर्य, आशीष कुमार व जॉनी आदि ने सम्बोधित किया 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें