समाज को दिशा देने में समक्ष हैं शिक्षक - प्रदीप रावत - TOURIST SANDESH

Breaking

शनिवार, 30 अप्रैल 2022

समाज को दिशा देने में समक्ष हैं शिक्षक - प्रदीप रावत

 समाज को दिशा देने में समक्ष हैं शिक्षक - प्रदीप रावत

कोटद्वार। टीचर्स लर्निंग सेंटर अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन, कोटद्वार में स्वैच्छिक शिक्षक समूह के द्वारा  “इनसे मिलिए” कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि  प्रदीप रावत थे। वर्तमान में श्री रावत ’पाठ्यक्रम,शोध एवं विकास, एस. सी. ई. आर. टी. उत्तराखंड’ के विभागाध्यक्ष के पद पर कार्यरत हैं। 

 प्रदीप रावत ने शिक्षा के विभिन्न पहलुओं जैसे- राजनीतिक, आर्थिक, दार्शनिक, मनोवैज्ञानिक और सामजिक पक्षों को केंद्र में रखते हुए सदन के सम्मुख अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने अपने व्याख्यान में इस बात की पुरजोर वकालत की कि, शिक्षक समाज को दिशा देने का काम करता है और शिक्षक का शिक्षा से वही सम्बन्ध होता है जो शरीर का आत्मा से होता है। अतः एक स्वस्थ समाज के निर्माण में सम्पूर्ण शिक्षक समुदाय की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण हो जाती है। रावत ने संवाद के माध्यम से शिक्षकों को अपने व्यावसायिक  कार्य को उत्साह और जिम्मेदारी के साथ करने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में सभी शिक्षक साथियों ने शिक्षा के क्षेत्र में उनके द्वारा दिए जा रहे योगदान तथा नवाचारों को विस्तार पूर्वक सदन के समक्ष  रखा। जिसमें कई शिक्षकों ने इस बात का जिक्र किया कि, हम लोग अपने नौनिहालों के बौद्धिक, सामाजिक और शारीरिक विकास के लिए सभी प्रकार से सहायता करने हेतु तत्पर रहते हैं। बच्चो के अभिभावकों के साथ शिक्षा के सकारात्मक पहलुओं को केंद्र में रखते हुए जागरूक करना हमारा मुख्य कार्य है ताकि अभिभावक अपने बच्चों को निरंतर रूप से विद्यालय भेजें। अध्यापकों ने यह भी कहा कि, बच्चों को पठन-पाठन सामग्री में यदि किसी चीज की कमी हो तो उसे वे व्यक्तिगत रूप से भी मदद करने का प्रयास करते हैं। ताकि बच्चों की शिक्षा में कोई भी बाधा नहीं आए।

शिक्षक साथियों ने प्रदीप रावत से अपनी पीड़ा जाहिर करते हुए कहा कि, शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए शिक्षा तंत्र को यह ध्यान रखना चाहिए कि, शिक्षकों से शैक्षिक कार्य के अतरिक्त किसी दूसरे कार्य को ना कराया जाय, जैसे राशन कार्ड बनाने का काम, जनगणना, बी एल ओ कार्य आदि में शिक्षक की ड्यूटी बिल्कुल भी ना लगाई जाए।

इस कार्यक्रम में सुरेश बिष्ट, भारती नेगी, हर्षमणि नौडियाल,राजीव थपलियाल, रिद्धि भट्ट, मनमोहन सिंह नेगी, ममता भंडारी, योजना मैंदोला, श्रुतिका, अंजलि, सौरभ,त्रिलोक रावत,सरिता मैंदोला, अमित गोयल,अजय नौडियाल, लक्ष्मी,सुनील पंवार, जयप्रकाश केस्टवाल,देवेन्द्र सहित कुल 28 शिक्षक साथियों ने प्रतिभाग किया। 

कार्यक्रम का संचालन राजकीय प्राथमिक विद्यालय मेरुड़ा जयहरीखाल के प्रधानाध्यापक राजीव थपलियाल द्वारा किया गया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें