महिला उद्यमिता प्रोत्साहन हेतु सीड फण्ड - TOURIST SANDESH

Breaking

बुधवार, 27 अप्रैल 2022

महिला उद्यमिता प्रोत्साहन हेतु सीड फण्ड

 महिला उद्यमिता प्रोत्साहन हेतु सीड फण्ड

कोटद्वार। आर टू ई टेक्नोलॉजिस प्राइवेट लिमिटेड को इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रोद्यौगिकी मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन भारतीय सॉफ्टवेयर प्रोद्यौगिकी पार्क (एसएटीपीआई) के द्वारा चुनौती-20 के अन्तर्गत महिला उद्यमिता को प्रोत्साहन हेतु सीड फण्ड प्राप्त हुआ है।

संस्थान की संस्थापिका प्रथम पीढ़ी की उद्यमी रेणू थपलियाल ने बताया कि, देश को वैश्विक अनुसन्धान एंव विकास (आर एण्ड डी) हब बनाने में योगदान देने, अनुसन्धान एंव विकास के माध्यम से समाज के हर वर्ग का उत्थान के उद्देश्य के साथ वर्ष 2018 में उत्तराखण्ड के ग्रामीण क्षेत्रों में नवाचार बढ़ाने के लिए संस्थान की स्थापना की गयी थी। उन्होंने बताया की आज संस्थान के पास विभिन्न डोमेन पर 11 आई पी(बौद्धिक सम्पदा) हैं। उन्होंने बताया कि, इस सीड फण्ड का उपयोग इस नवाचार को एक उत्पाद के रूप में लाने के लिए किया जायेगा। टीम में निदेशक रितेश केस्टवाल, डॉ अजीत कुमार यादव तथा कोर टीम में प्रवीण, सतेन्द्र, नवनीत, हर्षवती आदि शामिल हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें