स्नातक एवम स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष की मुख्य एवं बैक परीक्षाएं प्रारंभ - TOURIST SANDESH

शनिवार, 2 अप्रैल 2022

स्नातक एवम स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष की मुख्य एवं बैक परीक्षाएं प्रारंभ

 स्नातक एवम स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष की मुख्य एवं  बैक परीक्षाएं प्रारंभ 

डॉ.पीतांबर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय अध्ययन केंद्र में शीतकालीन सत्र के स्नातक एवम स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष की मुख्य एवं  बैक परीक्षाएं सुचारू रूप से प्रारंभ हो गई हैं। 

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय कोटद्वार केंद्र के संयोजक डॉ प्रवीन जोशी ने बताया कि विभिन्न पाठ्यक्रमों  के अंतिम वर्ष के कुल 335 छात्र छात्रायें दो पालियों में परीक्षा दे रहे हैं। प्रतिदिन कोविड-19  एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए परीक्षाएं करवाई जा रही हैं।

केंद्र की सह संयोजक डॉ शोभा रावत ने बताया कि परीक्षा सुचारू रूप से सम्पन्न करवाने हेतु महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों का सहयोग लिया जा रहा है।

 महाविद्यालय की प्राचार्य एवं केंद्राध्यक्ष प्रो .जानकी पंवार ने बताया कि केन्द्र में नकल विहीन परीक्षा  को संपादित करने हेतु आवश्यक सभी कदम उठाए गए हैं जिसके लिए उन्होंने केंद्र के संयोजक एवं सह संयोजक डॉ शोभा रावत तथा पूरी परीक्षा समिति को बधाई दी तथा समस्त परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित की । उन्होने बताया कि  प्रतिदिन परीक्षा कक्ष विधिवत सैनेटाइज किए जा रहे हैं तथा परीक्षाएं विश्वविद्यालय के नियमानुसार सुचारू रूप से संचालित की जा रही हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें