विश्व गौरेया दिवस पर शिक्षक दिनेश कुकरेती हुए सम्मानित
दिनेश कुकरेती 25 सालों से कर रहे हैं गौरेया संरक्षण
कोटद्वार। विश्व गौरेया दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पक्षी प्रेमी दिनेश चन्द्र कुकरेती को सम्मानित किया गया । पेशे से अध्यापक श्री कुकरेती पिछले 25 सालों से गौरैया संरक्षण के लिए निरन्तर प्रयासरत हैं। जय देव भूमि फाउण्डेशन के सौजन्य से आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि 104 वर्षीय पूर्व स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी मुरली सिंह रावत तथा विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता विजय जुयाल थे। वक्ताओं ने श्री कुकरेती को गौरैया संरक्षण तथा गिद्ध संरक्षण के लिए निरंतर प्रयास करने के लिए उनके प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के जिला संयोजक अरविन्द वर्मा, जिलाध्यक्ष राजेन्द्र जजेड़ी, अविरल बिष्ट, सरोजनी बिष्ट, शकुंतला जजेड़ी ने भी श्री कुकरेती को प्रशस्ति पत्र और शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया। दिनेश कुकरेती अब तक गौरैया संरक्षण के लिए घरों में लगाने के लिए निशुल्क 15000 गौरैया घोसले वितरित कर चुके हैं।
इस अवसर पर शशिभूषण अमोली, योगम्बर सिंह रावत, गिरी राज सिंह रावत, शिवानन्द लखेड़ा, जनार्धन बुडाकोटी, विकास देवरानी, रेखा खर्कवाल, पिंकी पटवाल आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक धनपाल सिंह रावत ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें