86 प्रतिभावान मनीषियों को किया सम्मानित
कोटद्वार। अखिल भारतीय उत्तराखण्ड महासभा रजि0भारत के बैनर तले “स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व0दयाल सिंह असवाल सम्मान“ दिनांक त्रिदिवसीय कार्यक्रम में शिक्षा,संस्कृति,पत्रकारिता,चिकित्सा,खेल,सैनिक,विधि,ज्योतिष,पर्यावरण,उद्योग एवं सामाजिक क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले 86 प्रतिभावान मनीषियों को स्मृति चिह्न व सॉल भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी/उपजिलाधिकारी बिजनौर मुकेश कुमार बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। सम्मान कार्यक्रम से पूर्व नवोदित साहित्यकार व अ0उ0रा0इ0कालेज नौगाँवखाल,एकेश्वर में कार्यरत हिन्दी प्रवक्ता की तीसरी पुस्तक “गीत मञ्जूषा“ का मुख्य अतिथि जे0पी0बुडाकोटी, मनमोहन दुदपुडी ,डा0कविता भट्ट शैलपुत्री,संस्कृत भारती के विभाग संयोजक पंकज ध्यानी, डा0रितु, अजीत कुँवर आदि द्वारा लोकार्पण किया गया।
इस त्रिदिवसीय कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाली टीमों को भी सम्मानित किया गया। जिसमें सुदामा कृष्ण से संबधित नाटिका,नंदा राजजात यात्रा की झांकी,और गढ़वाली गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियाँ शामिल रही।
समिति द्वारा साहित्य के क्षेत्र में नवोदित रचनाकार रोशन बलूनी, शिक्षा क्षेत्र में केन्द्रीय वि0वि0 में कार्यरत एसोसिएट प्रोफेसर डा0कविता भट्ट, आर पी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य अजीत कुँवर, इ0का0पोखरी के प्रधानाचार्य मनवरलाल भारती, सम्पूर्णानंद जुयाल, कौडिया बिजनौर से प्रधानाध्यापिका श्रीमती सरिता बलूनी चिकित्सा क्षेत्र में डा0रितु व डा0 कुलवंत सिंह संधू, पत्रकारिता क्षेत्र क्षेत्र लखनऊ में वरिष्ठ पत्रकार मोहन जोशी, सामाजिक क्षेत्र से डा0माधुरी डबराल,पार्षद सुभाष पाण्डे, शिवा चौधरी, श्रीमती दीपा नेगी, पूर्व ब्लाक प्रमुख श्रीमती गीता नेगी आदि को सम्मानित किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें