कोटद्वार रेलवे स्टेशन की उपेक्षा पर जतायी चिन्ता, प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन - TOURIST SANDESH

Breaking

शुक्रवार, 22 अक्तूबर 2021

कोटद्वार रेलवे स्टेशन की उपेक्षा पर जतायी चिन्ता, प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन

 कोटद्वार रेलवे स्टेशन की उपेक्षा पर जतायी चिन्ता, प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन

कोटद्वार। वरिष्ठ नागरिक संगठन तथा सामाजिक संस्था डू समथिंग सोसाइटी ने कोटद्वार रेलवे स्टेशन की उपेक्षा पर चिन्ता जताते हुए, प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में कहा गया है कि, जिला गढ़वाल का एकमात्र रेलवे स्टेशन निरन्तर उपेक्षा का शिकार हो रहा है। कोरोना महामारी के कारण हुये लॉकडाउन में बन्द हुई  रेल सेवाएं लॉकडाउन खुलने पर जब दुबारा चालू हुई तो कोटद्वार से एक नई ट्रेन(सिद्धबली जन शताब्दी एक्सप्रेस) का संचालन शुरू किया गया परन्तु उसके एवज में पहले से ही संचालित होने वाली दो ट्रेनों(गढ़वाल एक्सप्रेस तथा मसूरी एक्सप्रेस लिंक) का संचालन बन्द कर दिया गया जिसके कारण स्थानीय जनों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन में मांग की गयी है कि, पुरानी रेल सेवाओं को पुःन बहाल करते हुए कोटद्वार स्टेशन से जनहित में कोटद्वार-दिल्ली-जयपुर, कोटद्वार-मुरादाबाद-लखनऊ-हावड़ा, कोटद्वार-मुरादाबाद-काठगोदाम, कोटद्वार-हरिद्वार-अमृतसर-जम्मू तवी तथा कोटद्वार-दिल्ली डेली मेल सर्विस शुरू की जाए। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें