वन मंत्री ने किया मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित - TOURIST SANDESH

Breaking

शनिवार, 28 अगस्त 2021

वन मंत्री ने किया मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित

 वन मंत्री ने किया मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित

कोटद्वार। भाबर क्षेत्र के अंतर्गत रोहित अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज उमरावनगर में आयोजित मेधावी छात्र सम्मान समारोह में हाईस्कूल और इंटर बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 22 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। 

विद्यालय में आयेजित सम्मान समारोह का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के बाद विद्यालयों में दिनचर्या शुरू हो चुकी है। उसके बाद छात्रों के सम्मान समारोह को आयोजित कराने के लिए विद्यालय परिवार को साधूवाद दिया। उन्होंने कहा कि छात्रों के सम्मान के साथ यह अभिभावकों का भी सम्मान है। बच्चों के साथ अभिभावक भी कडी मेहनत करते हैं। कोई भी विद्यालय भवन से नहीं अच्छे छात्रों के निर्माण से बडा होता है। इस ओर रोहित अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर निरंतर आगे बढ रहा है। विद्या मंदिर के बच्चे देश में रोज अपनी प्रतिभा के दम पर नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे है।इसके लिए विद्या मंदिर परिवार के आचार्य और प्रबंधन समिति बधाई के पात्र हैं। और यह सभी विद्यालय समाज के सहयोग से आगे बढ रहे हैं। उन्होंने विद्यालय में शैक्षिक माहौल बेहतर बनाने और फर्नीचर उपलब्ध कराने में सहयोग देने का भरोसा भी दिया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य कुंज बिहारी भट्ट ने सभी आंगतुकों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। इससे पूर्व छात्रों ने सरस्वती वंदना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी।इस मौके पर प्रसिद्ध समाजसेवी सत्यप्रकाश थपलियाल, प्रवेश नवानी, कै0 पी. एल. खन्तवाल, प्रबंधक अमित अग्रवाल, संरक्षक विष्णु अग्रवाल, द्वारिका प्रसाद अग्रवाल, पूर्व प्रधानाचार्य सोम प्रकाश बलोदी ,कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहनलाल मंमगाई ने की प्रकाश देवरानी , विभाग कार्यवाह संजय, मुन्नालाल मिश्रा, जनसंपर्क अधिकारी चंद्र प्रकाश नैथानी, ओएसडी कुलदीप सिंह रावत ,मीडिया प्रभारी धर्मवीर गुसाई ,राजगौरव नौटियाल ,पार्षद कमल नेगी, रंजीत रावत ,मुकेश ध्यानी ,गंगा सिंह, जगत सिंह, दिनेश बिष्ट ,विमला शुक्ला आदि मौजूद थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें