कुमारी पावनी ने संस्कृत गीत प्रतियोगिता में प्राप्त किया प्रथम स्थान - TOURIST SANDESH

Breaking

रविवार, 29 अगस्त 2021

कुमारी पावनी ने संस्कृत गीत प्रतियोगिता में प्राप्त किया प्रथम स्थान

  कुमारी पावनी ने संस्कृत गीत प्रतियोगिता में प्राप्त किया प्रथम स्थान 

कोटद्वार। राजकीय प्राथमिक विद्यालय मेरुड़ा, जयहरीखाल पौड़ी गढ़वाल  में कक्षा दो  में अध्ययनरत छात्रा कुमारी पावनी पुत्री राजेंद्र प्रसाद ने संस्कृत गीत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय सहित राज्य का नाम रोशन कर अपनी होनहार प्रतिभा का परिचय दिया है। उत्तराखंड के जाने-माने शिक्षाविद स्वर्गीय डॉक्टर वाचस्पति मैठाणी की 72 वीं जयंती के मौके पर स्वर्गीय डॉक्टर वाचस्पति मैठाणी स्मृति मंच द्वारा विद्यार्थियों में रचनात्मकता की अभिवृद्धि हेतु,अखिल भारतीय स्तर पर संस्कृत ज्ञान प्रतियोगिता 2021 का आयोजन किया गया। इस संस्कृत ज्ञान प्रतियोगिता के अंतर्गत गीता श्लोक गान तथा संस्कृत गीत गायन का आयोजन विद्यार्थियों के लिये किया गया,साथ ही इसी क्रम में 27 अगस्त 2021 को संस्कृत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन भी कक्षा एक से कक्षा बारह तक के विद्यार्थियों के लिए कक्षावार किया गया। गीता श्लोक गान और संस्कृत गीत प्रतियोगिता हेतु विद्यार्थियों ने अपना न्यूनतम 2 मिनट तथा अधिकतम 4 मिनट के अंदर एक वीडियो तैयार करके फेसबुक पेज पर अपलोड करना था,अपनी तैयार की गई वीडियो का खूब प्रचार प्रसार करते हुए,अपने पक्ष में लाइक,शेयर और अधिक से अधिक दर्शक संख्या बढ़ाने का प्रयास करना था। प्रतियोगिता के विद्वान निर्णायकों तथा दर्शक संख्या के आधार पर, कक्षावार 28 अगस्त 2021 को,कार्यक्रम के आयोजकों व संचालक द्वारा गूगल मीट के माध्यम से घोषित परिणामों के अनुसार, राजकीय प्राथमिक विद्यालय मेरुड़ा, जयहरीखाल पौड़ी गढ़वाल  में कक्षा दो  में अध्ययनरत छात्रा कुमारी पावनी पुत्री राजेंद्र प्रसाद ने संस्कृत गीत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर पूरे उत्तराखंड में विद्यालय का नाम रोशन किया।पावनी की इस शानदार उपलब्धि पर जब राजकीय प्राथमिक विद्यालय मेरुड़ा के प्रधानाध्यापक राजीव थपलियाल से दूरभाष पर संपर्क किया तो, उन्होंने बताया कि कुमारी पावनी हमारे विद्यालय की बहुत ही होनहार छात्रा है। इससे पूर्व भी पावनी  उत्तराखंड संस्कृत अकादमी द्वारा आयोजित संस्कृत श्लोक प्रतियोगिता में प्रतिभाग तथा साहित्यांचाल संस्था कोटद्वार द्वारा आयोजित बाल कवि गोष्ठी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर पुरस्कृत हो चुकी है। उन्होंने यह भी बताया कि इन सभी कार्यक्रमों में पावनी की प्रतिभागिता और सफलता का सारा श्रेय मार्गदर्शक शिक्षिका श्रीमती रिद्धि भट्ट को जाता है। श्रीमती रिद्धि भट्ट के कुशल दिशा निर्देशन में ही बालिका नित नये आयाम प्रतिपादित कर रही है। उन्होंने पावनी की सफलता पर उसके पिता राजेंद्र प्रसाद, माताजी श्रीमती पिंकी देवी, दादाजी सोहनलाल तथा दादीजी सतेश्वरी देवी के विशेष योगदान एवं लगातार प्रोत्साहन की प्रशंसा की और कु. पावनी की,अभी तक की इस छोटी सी यात्रा में सहयोग करने वाले, उसे प्रेरित करते हुये हमेशा आगे बढ़ाने वाले सभी शुभचिंतकों का हृदय की गहराई से आभार व्यक्त किया। इस मौके पर डाइट प्राचार्य  चड़ीगांव पौड़ी गढ़वाल डॉ. महावीर सिंह कलेठा, डॉ. नारायण प्रसाद उनियाल प्रवक्ता गणित डाइट पौड़ी तथा ब्लॉक मेंटर जयहरीखाल, ग्राम सभा मेरुड़ा के ग्राम प्रधान दीनदयाल जदली,क्षेत्र पंचायत सदस्या श्रीमती उर्मिला जदली,संकुल केंद्र मठाली की समन्वयक श्रीमती आरती रावत सहित विद्यालय प्रबंधन समिति मेरुड़ा के सदस्यों तथा ग्राम सभा मेरुड़ा के समस्त ग्राम वासियों ने अत्यधिक प्रसन्नता व्यक्त की है,साथ ही विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु विद्यालय के दोनों अध्यापकों द्वारा ऑनलाइन तथा ऑफलाइन किये जा रहे नवाचारी प्रयासों की सराहना की। सभी ने विद्यालय परिवार को अपनी अपनी तरफ से बधाई एवं शुभकामनाएं दी।और उम्मीद जताई है  कि, निकट भविष्य में भी राजकीय प्राथमिक विद्यालय मेरुड़ा के विद्यार्थी पठन-पाठन के साथ-साथ शिक्षणेत्तर गतिविधियों में भी बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग करके अपने विद्यालय ,संकुल केंद्र तथा अपनी ग्रामसभा मेरुड़ा का नाम रोशन करते रहेंगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें