पूर्व मंत्री तथा महापौर ने लिया बारिश के चलते नगर क्षेत्र में हुए नुकसान का जायजा
कोटद्वार। नगर निगम की महापौर श्रीमती हेमलता नेगी एवं प्रदेश के पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने विगत रात से ही हो भारी बारिश के चलते नगर क्षेत्र में हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने शासन प्रशासन से क्षतिग्रस्त सम्पर्क मार्गो को दैवीय आपदा मद से निर्माण करवाये जाने की मांग की है।
शनिवार को नगर क्षेत्र के कुंभीचौड, लालपानी सहित रामपुर क्षेत्र में हुए नुकसान का जायजा लेते हुए महापौर श्रीमती हेमलता नेगी एवं पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि विगत रात से हो रही भारी बारिश से बहेडास्रोत में सम्पर्क मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे उक्त सम्पर्क मार्ग पर आवागमन ठप हो गया है, इसके अलावा लालपानी, सनेह क्षेत्र में जगह-जगह जलभराव के चलते लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, महापौर एवं पूर्व काबीना मंत्री ने बहेडास्रोत में क्षतिग्रस्त सम्पर्क मार्ग को आपदा मद के माध्यम से चैकडॉम बनाने एवं लोहे के जाल के माध्यम से ठीक करवाने को लेकर सम्बधित विभाग के अधिकारियों से वार्ता की गयी, साथ ही जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए विभागीय अधिकारियों से मौका मुआयना करते हुए बरसाती पानी के निकासी की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश भी दिये। पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी एवं महापौर श्रीमती हेमलता नेगी ने कहा कि आपदा के चलते क्षतिग्रस्त सम्पर्क मार्गो को शीघ्र निर्माण नहीं करवाया गया तो बरसाती पानी लोगों के घरों में घुस कर भारी तबाही मचा सकता है। इस मौके पर शेर सिंह राणा, सुरेशानंद सुयाल, चद्रमोहन सिंह रावत, महेन्द्र पाल सिंह रावत, विजय सिंह, लम्बोदर प्रसाद सुयाल, अशोक सुयाल, प्रकाश लखेडा सहित बड़ी संख्या में महिला मौजूद थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें