श्रमकार बोर्ड में हुए घोटालों की हो सीबीआई जांच - मुजीब नैथानी
डॉ हरक सिंह रावत को कैबिनेट मंत्री पद से हटाने की भी मांग
कोटद्वार। उत्तराखण्ड विकास पार्टी ने श्रमकार बोर्ड घपलों की जाँच सीबीआई से कराने तथा जाँच होने तक डॉ हरक सिंह रावत को कैबिनेट मंत्री पद से हटाने की मांग की है। उत्तराखण्ड विकास पार्टी के अध्यक्ष मुजीब नैथानी ने कहा कि पद पर रहते श्रमकार बोर्ड घोटाले की निष्पक्ष जाँच नहीं हो सकती। मंत्री पद पर रहते हुए डॉ हरक सिंह रावत जांच को प्रभावित कर सकते हैं। इस मामले में घपले से इनकार अभी तक भाजपा के किसी भी बड़े नेता ने नहीं किया है और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और बोर्ड अध्यक्ष शमशेर सिंह सत्याल के द्वारा लगाये गए आरोप स्वयं में घपले की पुष्टि करते हैं। उन्होंने कहा कि इन आरोपों गम्भीरता के कारण यह निश्चित है कि वर्तमान श्रम मंत्री के पद पर रहते इस घोटाले की निष्पक्ष जाँच नहीं हो सकती है।
उन्होंने कहा 75 करोड़ का सीधा हिसाब न मिलना और कागजों का जलाया जाना तथा आप पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा श्रम विभाग की साईकिलों का वितरण का आरोप के साथ ही एफआईआर दर्ज कराना प्रयाप्त है। यदि राज्य की भाजपा सरकार निष्पक्ष है तो तुरंत श्रम मंत्री को हटाकर इस घपले की सीबीआई जाँच करवानी चाहिए। उन्होंने हैंडपम्प घोटाले की भी जाँच की पुनः मांग करते हुए कहा कि हैंडपम्प घोटाला भी मंत्री के दबाव में दबा दिया गया है इसकी निष्पक्ष जाँच के लिए भी उन्हें पद से हटाया जाना आवश्यक है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें