गढ़वाल सभा ने बढ़ाये मदद के हाथ
कोटद्वार। गढ़वाल सभा ने आर्थिक रूप से विपन्न परिवार की कन्या का कन्यादान कर मदद का हाथ बढ़ाया है। गढ़वाल सभा के महासचिव राकेश मोहन ध्यानी ने बताया कि, नन्दपुर निवासी जगदीश प्रसाद मैठाणी ने अपनी पुत्री प्रिया का विवाह सत्तीचौड़ निवासी राजेन्द्र प्रसाद बलूनी के पुत्र अमित के साथ तय किया था परन्तु आर्थिक परेशानियों के चलते पुत्री का विवाह सम्पन्न कराने में उन्हें मुश्किल आ रही थी। उनकी परेशानी को महसूस करते हुए गढ़वाल सभा स्वयं आगे आयी तथा 21 जून को कन्या का विवाह वैदिक संस्कृति से बड़े धूमधाम से सम्पन्न करवाया। श्री ध्यानी ने बताया कि, कन्या के लिए परणिता कंडवाल द्वारा दुल्हन के लिए श्रृंगार का सामान तथा राजकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय शिवराजपुर की प्रधानाचार्य बीना मित्तल द्वारा दुल्हन के लिए वैवाहिक जोड़ा सप्रेम भेंट किया गया।
इस अवसर पर गढ़वाल सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोविन्द डंडरियाल, सचिव दीपक गौड़ आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें