नगर के पार्को का होगा सौंदर्यीकरण - TOURIST SANDESH

Breaking

गुरुवार, 24 जून 2021

नगर के पार्को का होगा सौंदर्यीकरण

 नगर के पार्को का होगा सौंदर्यीकरण

कोटद्वार। नगर निगम के द्वारा शहर में स्थित जीर्ण-शीर्ण पार्को का सौंदर्यीकरण किया जायेगा। बुद्धापार्क का स्थलीय निरीक्षण करते हुए महापौर हेमलता नेगी ने कहा कि वर्तमान में बुद्धापार्क की हालत खस्ता बनी हुई है,जिसका सौंदर्यीकरण किये जाने की सख्त जरूरत है। उन्होंने कहा कि लोगों के लिए बैठने के लिए बनायी गयी सीमेंट की बेंच भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है, तथा बच्चों के झूले भी टूट गये हैं, उन्होंने कहा कि बुद्धापार्क का सौंदर्यीकरण किये जाने को लेकर कनिष्ट अभियन्ता को आकलन कर प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दे दिये गये है, उन्होंने कहा कि बुद्धापार्क में स्थित टूटी हुई बेंचों के जगह अब लोहे ही बेंचे बनवायी जायेगी, तथा बच्चों के खेलने वाले झूलों को भी बदला जायेगा, तथा पार्क को समतल किया जायेगा। इसके अलावा पार्क में पीने के पानी सहित शौचालय की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दे दिये गये है, इस्टीमेट बनने के बाद बुद्धापार्क पर निर्माण कार्य शुरू करवाया जायेगा। इस मौके पर नगर आयुक्त पीलएल शाह, कनिष्ट अभियन्ता आदि मौजूद थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें