ऑनलाइन समर कैंप में बच्चे दिखा रहें है उत्साह - TOURIST SANDESH

Breaking

शनिवार, 19 जून 2021

ऑनलाइन समर कैंप में बच्चे दिखा रहें है उत्साह

ऑनलाइन समर कैंप में बच्चे दिखा रहें है उत्साह 

 कोटद्वार। घर में कैम्प का आनंद, समर कैम्प 2021 के अंतर्गत विकास खंड जयहरीखाल के विद्यार्थियों के लिए आयोजित तेरह दिवसीय ऑनलाइन समर कैम्प में बच्चे खूब उत्साह दिखा रहें है। कैम्प के, द्वितीय दिन प्रातःकालीन सत्र की शुरुआत “योग पर चर्चा“ में योग प्रभारी मनोज रावत ने योग पूर्व क्रियाकलापों जैसे माइंडफुलनेस के महत्व पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात सोमपाल ने बच्चों को गरुड़ासन, नटराजसन और पद्मासन आदि सिखाया, तथा एकाग्रता में इन आसनों के महत्व को भी समझाया। खंड शिक्षा अधिकारी सुमेर सिंह कैंतुरा, प्राचार्य डाइट चड़ीगांव डॉ महावीर सिंह कलेठा, कार्यक्रम में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले प्रवक्ता डाइट डॉ नारायण प्रसाद उनियाल ने जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा0 शि0) पौड़ी कुंवर सिंह रावत को कार्यक्रम की रूपरेखा तथा आगामी गतिविधियों से अवगत कराया। अनिता गुसाईं द्वारा तैयार किया गया वेस्ड प्रोडक्ट मॉडल जिसके द्वारा उन्होंने यह संदेश देने का प्रयास किया, कि हर व्यक्ति, वस्तु और मनुष्य का अपना एक महत्व होता है। सुलेख के अंतर्गत मीना बिष्ट ने अंग्रेज़ी में करसिव (बनतेपअम) लेख को आसानी से लिखने की युक्ति से अवगत कराया,तथा उसका ऑनलाइन प्रदर्शन भी किया साथ ही उषा सागर ने शब्दों की बनावट और अक्षरों के बीच की दूरी के महत्व को समझाया तथा प्रभावी हस्तलेखन किस तरह किया जाय इस विषय को, बच्चों को सारगर्भित ढंग से समझाया। रेसिपी थीम में आज कुसुम लखेड़ा द्वारा “स्थानीय शाक कंडाली“ की पूरियाँ तथा रोटियाँ बनाना सिखाया गया। जबकि जयप्रकाश भारती ने वाटर कलर की सहायता से “शैडो पेंटिंग“ बनाना सिखाया। कबाड़ से जुगाड़ थीम में संगीता चौहान ने पॉलिथीन बैग से फूल बनाने की प्रक्रियाओं को बहुत सहज तरीके से बच्चों को सिखाया, साथ ही प्लास्टिक से हमारे पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभावों पर भी प्रकाश डाला। अंत मे अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के समन्वयक डॉ संजय नौटियाल और प्रभारी बी आर सी मोहन गुसाईं ने कार्यक्रम के प्रातःकालीन सत्र का समेकन किया, और सभी शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की। सांस्कृतिक कार्यक्रम में आज दीपा रानी, रिद्धि भट्ट ,सतीश खि़रस्वाल ने बच्चों के साथ लोकगीत तथा स्वरचित रचनाओं का बच्चों के साथ प्रस्तुतिकरण किया। कार्यक्रम में मीडिया प्रभारी समर कैम्प का दायित्व राजीव थपलियाल द्वारा निभाया जा रहा है।इसके साथ ही आई सी टी का दायित्व सूरजमोहन रावत और विपिन वर्मा के द्वारा तथा कार्यक्रम के संचालन का दायित्व रघुनाथ गुसाईं, जसपाल असवाल तथा चंद्रमोहन रावत के द्वारा किया जा रहा है।आज के कार्यक्रम में विकासखंड जयहरीखाल के 130 विद्यार्थियों तथा अधिकांश शिक्षक/शिक्षिका साथियों ने ऑनलाइन प्रतिभाग किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें