कॉपी, किताबें बांटकर बच्चों के साथ मनाया जन्मदिन - TOURIST SANDESH

Breaking

रविवार, 7 मार्च 2021

कॉपी, किताबें बांटकर बच्चों के साथ मनाया जन्मदिन

कॉपी, किताबें बांटकर बच्चों के साथ मनाया जन्मदिन

कोटद्वार।  दुग्गड्डा ब्लॉक हनुमंती क्षेत्र की क्षेत्र पंचायत सदस्य सुनिता कोटनाला ने अपने जन्मदिन पर राजकीय हाईस्कूल हनुमंती में  बच्चों को कॉपी, किताबें बांटकर कर  जन्मदिन  मनाया । इस अवसर विद्यालय में  सूक्ष्म कार्यक्रम में बोलते हुए प्रधानाचार्य हरि प्रसाद उनियाल ने कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा बच्चो के बीच जाने से, उनकी समस्याओं को समझने से बच्चो को भी लाभ होता है।बच्चो को शासन व्यवस्था समझने में मदद मिलती है । क्षेत्र  पंचायत सदस्य सुनीता कोटनाला ने कहा कि बच्चे भगवान का स्वरूप है और संसाधन का बेहतर इस्तेमाल बच्चो पर हो तो बेहतर भविष्य का निर्माण होता है । क्लास 6 के बच्चो के हाथ से केक कटवाते हुए सुनीता कोटनाला द्वारा समस्त स्कूल के बच्चो को अपने हाथों से सूक्ष्म जलपान का वितरण किया गया। इस अवसर पर उनके द्वार स्कूल के सारे बच्चो को कॉपियां, पेन का वितरण भी किया गया । इस अवसर 10वी में पढ़ने वाली दो बालिकाएं पवित्रा थापा और रोशनी थापा को सोलर लाइट सिस्टम दिया गया ताकि दोनो बच्चे रात को भी रोशनी में पढ़ सके । दोनो के घर में बिजली न होने के कारण पढ़ाई की दिक्कत थी ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें