मातृभाषा दिवस के अवसर पर कार्यक्रमों का आयोजन - TOURIST SANDESH

Breaking

बुधवार, 3 मार्च 2021

मातृभाषा दिवस के अवसर पर कार्यक्रमों का आयोजन

मातृभाषा दिवस के अवसर पर कार्यक्रमों का आयोजन


 कण्वनगरी कोटद्वार  धाद लोकभाषा एकांश कोटद्वार के तत्त्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर बाल भारती पब्लिक स्कूल कोटद्वार के हॉल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें,गढ़वाली भाषा के लेखन में उत्कृष्ट कार्य के लिए महेशानन्द गौड़ को धाद सम्मान 2021 दिया गया। इस अवसर पर एक कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया,जिसमें सुखदेव आर्य,सरिता मैंदोला,जगमोहन बिष्ट,अनुसूया डंगवाल,मनोज घिल्डियाल आदि कवियों ने अपनी गढ़वाली रचनाओं से  श्रोताओं को आनंदित किया। मुख्य अतिथि वरिष्ठ फिजीशियन डॉ विजय मैठाणी ने अपने संबोधन में गढ़वाली भाषासहित तमाम लोकभाषाओं के संरक्षण व विकास पर जोर दिया।लोकभाषाओं पर गहराता संकट विषय पर डॉ जगदम्बा कोटनाला ने अपने उद्बोधन मे बताया कि गढ़वाली भाषा में शब्द संपदा विपुल है।उन्होंने मातृभाषा दिवस के इतिहास के बारे में बताया।धाद के अध्यक्ष पंकज ध्यानी ने गढ़वाली भाषा को व्यवहार में लाने के लिए अधिकाधिक प्रयोग पर बल दिया।कार्यक्रम याध्यक्ष बाल भारती स्कूल के प्रधानाचार्य गिरिराज सिंह रावत ने अपने भाषण में कहा कि भाषाओं के विलुप्त होने से सभ्यता भी जीवित नही रह पाती है अतः लोकभाषा का संरक्षण आवश्यक है।धाद के सचिव राजेश खत्री  व उपाध्यक्ष रिद्धि भट्ट ने काव्यात्मक संचालन से कार्यक्रम को आनंदमय बनाया।

इस अवसर पर जनार्दन बुढाकोटी,कांति नेगी,सोहन मैंदोला, सुभाष कोटनाला,राकेश कंडवाल,मोहिनी नॉटियाल,प्रवेश नवानी,रमाकान्त जी, विपिन जदली, विकास पन्त,बृजेश रावत आदि लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें