टूरिस्ट संदेश ने किया शैक्षिक विमर्श का आयोजन
कोटद्वार। मासिक पत्रिका टूरिस्ट संदेश ने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए 11 फरवरी को एम. के. वी.एन. स्कूल कण्वघाटी में ’लोक सेवा में नैतिकता का महत्व’ विषय पर एक शैक्षिक विमर्श कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एमकेवीएन स्कूल के प्रबन्ध निदेशक तथा सामाजिक संस्था डू समथिंग सोसाइटी के संरक्षक प्रकाश कोठारी ने किया। शैक्षिक विमर्श कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में प्रतिभाग करते हुए प्रसिद्ध समाज सेवी सत्य प्रकाश थपलियाल ने कहा कि, वर्तमान समय में समाज में नैतिक मूल्यों का तेजी से क्षरण हो रहा है तो इस समय इस प्रकार के कार्यक्रमों की उपयोगिता बढ़ जाती है। भावी पीढ़ी को संस्कारित करने तथा समाज में नैतिक मूल्यों को बनाये रखने के लिये इस प्रकार के कार्यक्रमों को व्यापक रूप से कराये जाने की आवश्यकता है। कार्यक्रम के दिशा निर्देशक डॉ. नन्दकिशोर ढौंडियाल ने कहा कि जीवन को व्यवस्थित करने तथा जीवन में नैतिकता को धारण करने के लिए सर्वप्रथम समय की महत्ता को समझना होगा। बिना समय की महत्ता को समझे जीवन में नैतिकता को धारण नहीं किया जा सकता है। कार्यक्रम में विशिष्ठ आमंत्रित वक्ता जिला सहकारी बैंक पौड़ी के महाप्रबन्धक डॉ मनोज कुमार ने कहा कि, राष्ट्र के प्रति कर्त्तव्यों के निर्वहन से ही नैतिकता का बोद्य हो सकता है। इस अवसर कै. पी. एल. खन्तवाल, चक्रधर शर्मा कमलेश तथा कुंजबिहारी भट्ट ने भी विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर आयोजित छात्र-छात्राओं की भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रिया भारद्वाज, द्वितीय कृष्णा कुकरेती, तृतीय वैभव देवरानी तथा सन्त्वाना पुरस्कार जमुना नेगी, रेनु तथा आदित्य पाल ने जीते। कार्यक्रम में सम्पादक नागेन्द्र उनियाल, सुधीन्द्र नेगी, सुरेन्द्र लाल आर्य, मयंक प्रकाश कोठारी, अरविन्द दुदपुडी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सुभाष चन्द्र नौटियाल तथा सपना रावत ने संयुक्त रूप से किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें