नशा मुक्त उत्तराखण्ड, संस्कार युक्त उत्तराखण्ड कार्यक्रम का पोस्टर और थीम लॉन्च - TOURIST SANDESH

Breaking

सोमवार, 22 फ़रवरी 2021

नशा मुक्त उत्तराखण्ड, संस्कार युक्त उत्तराखण्ड कार्यक्रम का पोस्टर और थीम लॉन्च

मण्डलीय अपर शिक्षा निदेशक गढ़वाल मण्डल महावीर सिंह बिष्ट ने  किया नशा मुक्त उत्तराखण्ड, संस्कार युक्त उत्तराखण्ड कार्यक्रम का पोस्टर और थीम लॉन्च


 कोटद्वार। माध्यमिक शिक्षा प्रकोष्ठ गढ़वाल मण्डल के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों की समीक्षा बैठक में मण्डलीय अपर शिक्षा निदेशक गढ़वाल मण्डल महावीर सिंह बिष्ट ने नशा मुक्त उत्तराखण्ड, संस्कार युक्त उत्तराखण्ड कार्यक्रम का पोस्टर और थीम लॉन्च किया। रा0इ0कॉ0 कोटद्वार के सभागार में जनपद पौड़ी के कार्यक्रम अधिकारियों की समीक्षा बैठक का शुभारम्भ महावीर सिंह बिष्ट, कार्यक्रम समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी, जिला समन्वयक परितोष रावत, प्रधानाचार्य जगमोहन सिंह रावत, राजकीय शिक्षक संघ के जिलामन्त्री मनमोहन सिंह चौहान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। पुष्कर सिंह नेगी ने बैठक का एजेण्डा तथा परितोष रावत ने जनपद पौड़ी की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। एनएसएस द्वारा कोरोना संकट काल में किए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए महावीर सिंह बिष्ट ने कहा कि एनएसएस द्वारा विशेष जागरूकता अभियान चलाकर नशामुक्त उत्तराखण्ड की मुहिम चलाई जाएगी। उन्होंने इस अभियान के पोस्टर का अनावरण भी किया। उन्होंने कार्यक्रम अधिकारियों को निर्देशित किया कि ‘बी’ एवं ‘सी’ प्रमाण पत्र परीक्षा के लिए अतिरिक्त समय देकर तैयारी करवाएँ। प्रधानाचार्य जगमोहन सिंह रावत व मनमोहन सिंह चौहान ने भी विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर कोरोना संकट काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रधानाचार्यों, कार्यक्रम अधिकारियों, स्वयंसेवियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रधानाचार्य सीमा ढौंढियाल (आरसीडी स्कूल), रेनू नेगी (आर्य कन्या स्कूल), जगमोहन रावत (इ0कॉ0 कोटद्वार), सुनील प्रकाश मधवाल (इ0कॉ0 कुम्भीचौड़), मनमोहन चौहान (इ0कॉ0 माण्डई) सहित 25 कार्यक्रम अधिकारियों व 24 स्वयंसेवियों को सम्मानित किया गया। आर्य कन्या तथा विद्या मन्दिर के स्वयंसेवियों ने सरस्वती वन्दना, स्वागत गान, लक्ष्यगीत की प्रस्तुतियाँ दी। बैठक की अध्यक्षता पी0टी0ए0 अध्यक्ष महेन्द्र अग्रवाल तथा संचालन कार्यक्रम अधिकारी अल्का बिष्ट ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें