कोटद्वार महाविद्यालय के निर्माणाधीन बी०एड० बहुउद्देशीय हाल का शिलान्यास
कोटद्वार। डॉ. पी. द. हि. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार, उच्च शिक्षा डॉ. धन सिंह रावत कैबिनेट मंत्री वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ हरक सिंह रावत व सांसद पौड़ी गढ़वाल तीरथ सिंह रावत ने महाविद्यालय के निर्माणाधीन बी०एड० बहुउद्देशीय हाल का शिलान्यास किया गया। गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने सभी छात्रों के भविष्य के लिए शिक्षा को सशक्त माध्यम बताया। कैबिनेट मंत्री डॉ० हरक सिंह रावत ने सर्वप्रथम महाविद्यालय को एक माह के भीतर 0.93 हेक्टेयर वन भूमि को निःशुल्क हस्तांतरण करने के लिए कहा। उन्होंने कोटद्वार महाविद्यालय को विश्वविद्यालय बनाने के लिए भी विचार रखा। कहा कि वह शीघ्र ही महाविद्यालय के लिए खेल का मैदान, कैंटीन, रंगाई पुताई का कार्य, छतों की मरम्मत का कार्य और फर्नीचर उपलब्ध कराएंगे। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ० धन सिंह रावत ने कहा कि 34 साल बाद नवीन शिक्षा नीति बनाई गई है। उन्होंने अमरेला एक्ट के बारे में भी जानकारी दी, कहा कि 9 नवंबर 2020 को सभी महाविद्यालयों के लिए वाईफाई, इंटरनेट और सोलर पैनल जैसी सुविधाओं का लोकार्पण किया जाएगा।
कहा कि शीघ्र ही प्रदेश के सभी महाविद्यालयों में 100 फैकल्टी उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने महाविद्यालय के लिए किताबों के लिए 15 लाख रुपए, कंप्यूटर के लिए 13 लाख रुपए, प्रिंटर के लिए 3 लाख रुपए, इसी प्रकार खेल के सामान के लिए 3 लाख रुपए, फर्नीचर के लिए ढाई लाख रुपए उपलब्ध कराने की बात कही। उन्होंने महाविद्यालय में शैक्षणिक व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए, कहा कि महाविद्यालय की समस्याओं को शीघ्र निस्तारित करेंगे।
इस दौरान मुख्य अतिथियों के द्वारा महाविद्यालय में 29 जुलाई को संपन्न हुए अंतरराष्ट्रीय वेबीनार की पुस्तक का लोकार्पण किया तथा एन०सी०सी० के छात्र-छात्राओं को एक भारत श्रेष्ठ भारत सप्ताह के अंतर्गत प्राप्त हुए मेडल और प्रशस्ति पत्र वितरण कर, एन०सी०सी० प्रभारी डॉ० तनु मित्तल को भी प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा पौड़ी संपत सिंह रावत, राज्यमंत्री गोरक्षा राजेंद्र अणथ्वाल, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष नरेंद्र रावत , पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा शैलेंद्र सिंह बिष्ट, महामंत्री गौरव जोशी, राजकीय महाविद्यालय भावर प्राचार्य प्रो० विजय अग्रवाल, डॉ ० एम० डी ० कुशवाहा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें