कोटद्वार में 3000 लीटर प्रतिदिन क्षमता का प्रोसेसिंग प्लान्ट के लिए भूमि पूजन - TOURIST SANDESH

Breaking

शुक्रवार, 7 अगस्त 2020

कोटद्वार में 3000 लीटर प्रतिदिन क्षमता का प्रोसेसिंग प्लान्ट के लिए भूमि पूजन

 कोटद्वार में 3000 लीटर प्रतिदिन क्षमता का प्रोसेसिंग प्लान्ट के लिए भूमि पूजन
 

कोटद्वार।  राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), डॉ. धन सिंह रावत ने गढ़वाल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ श्रीनगर के अन्तर्गत कोटद्वार के खूनीबड़  में मिल्क प्रोसेसिंग प्लान्ट के स्थापना हेतु भूमि पूजन/शिलान्यास किया। इस मौके पर अति विशिष्ट अतिथि के रूप में सूबे के वन एवं पर्यावरण, मंत्री डा. हरक सिंह रावत तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद गढ़वाल तीरथ सिंह रावत उपस्थित रहे।
 इस अवसर पर उन्होंने बताया कि 3000 लीटर प्रतिदिन क्षमता का यह प्रोसेसिंग प्लान्ट लगभग 02 करोड़ की लागत से तैयार किया जायेगा। इसके लिए ग्राम्य अवस्थापना विकास निधि से धनराशि स्वीकृत की गई है। प्रोसेसिंग प्लान्ट क्षेत्र के पशुपालकों और दुग्ध उत्पादकों के लिए लाभदायक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोटद्वार क्षेत्र से प्रतिदिन दो हजार लीटर दूध एकत्रित किया जाता है, जिसमें से एक हजार चार सौ लीटर दूध  को पैकेजिंग के लिए श्रीनगर गढ़वाल को भेजा जा रहा है। प्रोसेसिंग प्लान्ट की स्थापना के बाद यहां चिलिंग, प्रोसेसिंग, पैकिंग, दूध , दही, मावा, मट्ठा, पनीर, घी बनाने का काम शुरू हो जायेगा।  
इस अवसर पर डा. हरक सिंह रावत ने कहा कि तीन हजार वाले इस प्रोसेसिंग प्लान्ट के बनने से दूध  पैकेजिंग के लिए रोजाना दूध श्रीनगर गढ़वाल भेजा जाता है। प्लान्ट के बनने से इस समस्या से अब निदान मिल जायेगा तथा ध श्रीनगर भेजने में जो खर्च आता है, वह भी बचेगा। प्रोसेसिंग प्लान्ट के बनने से युवाओं को यहां पर रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। यह प्रोसेसिंग प्लान्ट कोटद्वार विकास के नये द्वार खोलेगा। 
इस मौके पर लैंसडोन विधायक दिलीप सिह रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष संपत सिह रावत, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह ‘कुटी‘, दुग्ध सहकारी संघ के महाप्रबन्धक चौधरी हरि सिंह, चन्द्रमोहन जसोला सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें