अंग्रेजी विषय की शीतकालीन कार्यशाला का आयोजन
कोटद्वार। अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा अंग्रेजी विषय की शीतकालीन कार्यशाला का शुभारम्भ हुआ , जिसमे जनपद पौड़ी गढ़वाल के दूरस्थ विकासखंडो से आये 35 शिक्षकों ने स्वैच्छिक रूप से प्रतिभाग किया। फाउंडेशन विगत कई वर्षों से शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन अवकाशों में कार्यशालाओं का आयोजन करता है, जिसमे शिक्षक स्वैच्छिक रूप से प्रतिभाग करतें है। इस बार की कार्यशाला में अंग्रेजी शिक्षण पर आधारित कक्षा-कक्ष के दौरान आने वाली चुनौतियों और उनके समाधान के साथ शिक्षण विधाओं पर भी चर्चा की जा रही है और साथ ही एन.सी.ई.आर.टी. की अंग्रेजी पाठ्यपुस्तकों के आलोक में दी गयी गतिविधियों तथा उनके उनकी अवधारणाओं पर भी चर्चा की जा रही है साथ ही अंग्रेजी में कवितायेँ ,कहानीयां बनाना और नए शब्दों से परिचय करवाना शामिल है। इस अवसर पर अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के समन्वयक संजय नौटियाल ने बताया कि उर्जावान शिक्षकों का इस तरह से स्वैच्छिक रूप से प्रतिभाग करना उनकी अपने शैक्षिक कर्म और अपनी क्षमता संवर्धन के प्रति सजगता को प्रदर्शित करता है साथ ही उन्होंने बताया की कार्यशाला का उदेश्य प्रारंभिक कक्षाओं में बच्चों की अंग्रेजी के बुनियादी कौशल पर समझ बनाना है। कार्यशाला में राजीव थपलियाल, मोहन सिंह गुसाईं ,जसपाल असवाल,रघुनाथ गुसाईं,संगीता उनियाल,हर्षमणि नौडियाल,जयप्रकाश केष्टवाल,सुनील पंवार, हेमंत ध्यानी ,सोमपाल, भारती नेगी ,सरोजनी रावत ,मनमोहन सिंह नेगी, मोनिका रावत,सुनीता डंडरियाल, मीनाक्षी थपलियाल,आशीष कुमार, सरिता मैंदोला , मोहिनी नौटियाल , जाग्रति कुकरेती ,शैलजा जोशी ,राजीव घिल्डियाल , श्याम सुन्दर , अनिल ध्यानी ,अरुण ,यशपाल बिष्ट ,अनिल कोटनाला ,मनोज कुमार, गुमान सिंह, मेहरबान रावत ,संजीव कुमार , अर्जुन बिष्ट , अरविन्द थपलियाल , सोनिया ,आयुषी ,अशोक जोजफ ,निहारिका आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें