परीक्षा पर चर्चा 2020 में प्रिंस कुकरेती करेगें गढ़वाल का प्रतिनिधित्व
एमकेवीएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल कण्वघाटी के कक्षा ग्यारह के छात्र है प्रिंस कुकरेती
कोटद्वार। एमकेवीएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल कण्वघाटी के कक्षा ग्यारह के छात्र प्रिंस कुकरेती आगामी 20 जनवरी 2020 को होने वाले प्रस्तावित कार्यक्रम ‘‘परीक्षा पर चर्चा 2020‘‘ में प्रतिभाग करेंगें। यह कार्यक्रम भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रस्तावित किया गया है जिसमें उत्तराखण्ड से ग्यारह छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगे। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिनाँक 20 जनवरी 2020 को किया जाएगा।
आनलाईन प्रतियोगिता के आधार पर दिनाँक 20 जनवरी 2020 को तालकाटोरा स्टेडियम नई दिल्ली में प्रस्तावित ‘‘परीक्षा पर चर्चा 2020‘‘ कार्यक्रम में प्रतिभाग किए जाने हेतु राज्य स्तर से ग्यारह छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है। इस प्रतियोगिता के तहत भारतवर्ष के प्रत्येक छात्र-छात्राओं को 500 शब्दों में ग्रेटिट्यूड ईज ग्रेट, यूअर फ्यूचर डिपेन्ड्स ऑन यूअर एसपिरेशन्स, एग्जामिनिंग एग्जाम, अवर डयूटी यूअर टेक तथा बैलेंस ईज बेनिफिश्यिल विषयों पर निबन्ध के माध्यम से विचार व्यक्त करने का मौका मिला, जिसमें कि पौड़ी गढ़वाल से कण्वनगरी-कोटद्वार स्थित एमकेवीएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल कण्वघाटी के छात्र प्रिंस कुकरेती ने बाजी मारी।
उत्तराखण्ड से परीक्षा पर चर्चा 2020 कार्यक्रम में महर्षि कण्व विद्या निकेतन कण्वनगरी-कोटद्वार, पौड़ी गढ़वाल के प्रिंस कुकरेती के अलावा कनक भाकुनी, मॉडल स्कूल जी.जी.आई.सी, मासी, अल्मोड़ा, कुंजन टम्टा, केन्द्रीय विद्यालय, बागेश्वर, हर्षवर्धन, केन्द्रीय विद्यालय रायवाला कैंट, देहरादून, आयुषी रावत, केन्द्रीय विद्यालय, आईएमए, देहरादून, राधिका भण्डारी, जवाहर नवोदय विद्यालय शंकरपुर देहरादून, विनय वेदवाल, केन्द्रीय विद्यालय नं0 1 रूड़की बी.ई.जी एण्ड सी, जय शर्मा, स्कालर्स एकेडमिक होम नैनीताल, देवांश बडोनी, जवाहर नवोदय विद्यालय पोखाल, टिहरी, नेहा रौतेला, गवर्मेंट हाई स्कूल, रामपुर, टिहरी एवं ओम पांडे, जेसीस पब्लिक स्कूल गंगापुर रोड़ रूद्रपुर, उधमसिंह नगर राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।
विद्यालय की शिक्षा निदेशिका सिन्धु कोठारी ने कक्षा ग्यारह के छात्र प्रिंस कुकरेती को बधाई दी है। उन्होनें यह भी बताया कि इस तरह की उपलब्धि हासिल करने के लिए शिक्षकों के साथ-साथ विद्यार्थियों को भी अत्याधिक परिश्रम करना पडता है, जिसके परिणाम स्वरूप विद्यार्थियों को इस तरह से स्वयं को, अपने माता-पिता, शिक्षको एवं विद्यालय के गौरवांवित करने का मौका मिलता है।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक प्रकाश चन्द्र कोठारी, कार्यकारी निदेशक मयंक प्रकाश कोठारी ‘भारतीय‘, प्रधानाचार्या आरती कण्डवाल, उप-प्रधानाचार्य विपिन जदली, विपिन सिंह रावत, कविता रावत, रेखा नेगी, पुष्पा केष्टवाल, विजयपाल सिंह नेगी, मंजू रावत आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें