जन श्रेष्ठता सम्मान - 2019 का आयोजन - TOURIST SANDESH

Breaking

शुक्रवार, 10 जनवरी 2020

जन श्रेष्ठता सम्मान - 2019 का आयोजन

जन श्रेष्ठता सम्मान - 2019 का आयोजन

कोटद्वार। सामाजिक उत्तरदायित्वों का निर्वहन करते हुए मासिक पत्रिका टूरिस्ट संदेश ने 25 दिसम्बर को जन श्रेष्ठता सम्मान-2019 का आयोजन किया। आयोजन का उद्देश्य समाज के लिए समर्पित भाव से कार्य करने वाले लोगों के प्रति सम्मान व्यक्त करना था, जो निरन्तर समाज हित में कार्य करते हैं। टूरिस्ट संदेश की ओर से यह तीसरा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। 2017 से शुरू किया गया यह सम्मान समारोह प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है। इस वर्ष सम्मान समारोह में अपने क्षेत्रा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 11 व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। एवीएन स्कूल हल्दूखाता क प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि कबीना मंत्राी डाॅ0 हरक सिंह रावत। कार्यक्रम के अध्यक्षता पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पौड़ी दिनेश चन्द्र बलोधी, विशिष्ट अतिथि पूर्व अध्यक्ष राज्य विधि परिसीमन आयोजन जगमोहन सिंह नेगी, मेजर ;से.नि.द्ध ओंनकार सिंह नेगी तथा सम्पादक सुभाष चन्द्र नौटियाल ने संयुक्त रूप से किया।
अपने सम्बोधन में डाॅ0 हरक सिंह रावत ने टूरिस्ट संदेश के द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले, पत्राकारों तथा समाजसेवियों को शुभकामनाएं दी। कोटद्वार के समग्र विकास को लेकर अपनी वचनब(ता को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले दस सालों में कोटद्वार की दशा और दिशा बदल जायेगी। इसके लिए बुनियादी आवश्यकताओं को तेजी से पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कोटद्वार विधानसभा के विकास की बात करते हुए कहा कि मेडिकल काॅलेज, कण्वाश्रम विकास चिल्लरखाल-लालढांग मोटरमार्ग, केन्द्रिय विद्यालय जैसे समस्त विकास कार्यों को धरातल पर उतारने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने घोषणा की कि राजाजी नेशनल पार्क का गेट कोटद्वार-भाबर क्षेत्रा के गुलरझाला से खोला जायेगा इसके लिए आवश्यक तैयारियां की जा रही हंै। गुलरझाला से गेट खुल जाने पर स्थानीय युवाओं को प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से रोजगार उपलब्ध हो सकेगा। कार्यक्रम में उपस्थित आगन्तुकों का सम्पादक सुभाष चन्द्र नौटियाल एवं सह सम्पादक अरविंद दुदपुड़ी ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन राकेश मोहन ध्यानी एवं वीरेन्द्र देवरानी ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में विचार गोष्ठी ‘उत्तराखण्ड में इको टूरिज्म की संभावनाएं’ , संगीतमय योग, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां तथा हिंदी-गढ़वाली-कुमाउफंनी कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया गया।
इस अवसर पर सत्यप्रकाश थपलियाल, अन्नू पंत, सुधीर सुन्द्रियाल, विनोद कुकरेती, सुरेन्द्र लाल आर्य, डाॅ0 नन्दकिशोर ढौंडियाल, लोक कलाकार राम रतन काला, ललन बुड़ाकोटी, वन्दना कुकरेती, सुनीता बिष्ट, जे.पी. जदली, दीपक जदली, सुदर्शन कोटनाला, पार्षद मनीष भट्ट, पार्षद गायत्राी भट्ट, सुरेन्द्र कुमार नेगी, राजेन्द्र जजेड़ी, पर्यावरण विद् त्रिलोक चन्द्र सोनी, वीरेन्द्र दत्त गोदियाल, भुवनेश खर्कवाल, अभिलाषा भारद्वाज, पत्रकार सुधीन्द्र नेगी आदि उपस्थित थे।

सम्मानित होने वाले अतिथि

1- खेल पत्रकारिता में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर कार्य करने के लिए एंकर एवं खेल पत्रकार - पत्राकार रवीश बिष्ट
2- समर्पण भाव से जनपक्षीय पत्रकारिता करने के लिए - पत्रकार चन्द्रेश लखेड़ा
3- महिला स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए - अनुकृति गुंसाई रावत
4- महिलाओं के लिए बेहतर कार्य करने के लिए तथा महिला गौरव - अनुराधा नैथानी शर्मा
5- उत्कृष्ट समाज सेवा के लिए - सुबेदार ;से.निद्ध प्रमोद सिंह रावत
6- सौर उफर्जा के क्षेत्रा में बेहतर कार्य करने के लिए - धीरेन्द्र सिंह रावत
7- पर्यावरण के क्षेत्रा में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए- कल्पतरू वृक्ष मित्रा समिति, रामनगर
8- बागवानी विकास के लिए - विनोद बहुखण्डी
9- रिवर्स पलायन के लिए - राकेश बुड़ाकोटी
10- पुलिस सेवा के लिए - संदीप शर्मा
11- बाल लेखन के लिए बाल लेखिका - कु0 रिया चैधरी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें