आत्मविश्वास
सब कुछ मुमकिन है इस संसार में
जो चाहे वो कर सकता है,
अगर आत्मविश्वास हो इंसान में
पहाड़ों को तोड़ के रास्ता बना दे
बंजर जमीन में हरे पेड़ उगा दे
मिट्टी को सोना बना दे
आसमां पर घर बसा दे
अगर आत्मविशवास हो इंसान में
जिन्दगी के सफर में कई बार
बहुत मुश्किल हालात आते हैं
आत्मविशवास होता है जिसमें
वही मंजिल को पाते हैं
यदि खुद पर ना हो विशवास तो
दुनिया में तुम पर कौन विशवास करेगा
मन में हो यदि कुछ करने का जज्बा तो
ईश्वर भी हर समय तुम्हारे साथ रहेगा
कभी हार ना मानने वालों को तो
पर्वत शिखर भी शीश झुकाता है
आत्मविशवास होता है जिसमें
वही निरंतर आगे बढ़ता जाता है।
प्रस्तुति
राजीव थपलियाल
सहायक अध्यापक(गणित), राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय सुखरौ, देवी कोटद्वार
,पौड़ी गढ़वाल(उत्तराखंड)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें