मम्मा लेट्स सिंग अलाँग सेशन का हुआ शानदार आयोजन
माताओं की प्रस्तुति रही आकर्षण का केंन्द्र
कोटद्वार। एमकेवीएन इण्टरनेशनल स्कूल, शिब्बूनगर कण्वनगरी-कोटद्वार के विद्यालय परिसर में बच्चों और उनके अभिभावकों के लिए ‘‘मम्मा लेट्स सिंग अलॉग‘‘ सेशन का आयोजन बडें हर्षाल्लास के साथ किया गया जिसमेंशिक्षिकाओं और विद्यार्थियों सहित उनकी माताओं ने बडे़ उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। इस इवेंट में कविता पाठ, स्टोरी टेलिंग जैसे अनेक सकार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने शिक्षिकाओं की सहायता से विभिन्न प्रकार के प्रोप्स से अलग-ंउचयअलग तरह की कविताओं और कहानियों का मंचन किया। सभी विद्यार्थियों की माताओं ने भी कार्यक्रम में अपन उपस्थिति देकर कार्यक्रम को गतिशीलता प्रदान की। विद्यालय की शिक्षा निदेशिका सिन्धु कोठारी ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन एक मुख्य उद्देश्य के लिए किया जाता है, जिसमे
अभिभावकों को अपने बच्चों के मानसिक विकास, विद्यालय के वातावरण व बच्चो और शिक्षकगणों के बीच के आपसी व्यवाहर के बारे में पता चल सके तथा जो माता -ंपिता दोनों ही कामकाजी हैं वो अपने बच्चों के इस तरह के कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर कुछ समय अपने बच्चों के साथ व्यक्त कर सकें। उन्होंने बताया कि आधुनिक युग में बच्चों को बाल्यकाल से ही विभिन्न विधाओं एवं रोजमर्रा की जरूरतों के अनुसार तैयार करने हेतु अविरल
प्रयासों की आवश्यकता होती है। आज के प्रतिस्पर्धात्मक युग में बच्चों को समय-ंसमय पर नई गतिविधियों के माध्यम से समाज व सामाजिक आवश्यकताओं से जोड़ने के लिए विद्यालय द्वारा प्रयास किए जाते हैं, किन्तु देखा जाता है कि नन्हे बच्चे कई बार अपने माता-ंउचयपिता तक पूरी जानकारी नहीं पहुँचा पाते हैं जिसकी वजह से माता-पिता को विद्यालय द्वारा आयोजित की गई गतिविधि को सम-हजयने व अपने पाल्य को संबन्धित जानकारी देने में कठिनाई होती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए एमकेवीएन इण्टरनेशनल स्कूल में मम्मा लेट्स सिंग अलाँग सेशन का आयोजन किया गया जहाँ पर कि शिक्षिकाओं तथा माताओं नें छात्र-ंछात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु संयुक्त प्रयास किया जिससे कि शिक्षिकाएं विद्यालय में तो माँ घर पर अपने बच्चों को विभिन्न जानकारियाँ
देकर बच्चे के विकास में सहभागिता कर सके। कार्यक्रम के अन्त में सभी माताओं ने अपनी-ंउचयअपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर यह बताया कि विद्यायल में आयोजित किए गए इस सेशन से उनको विद्यालयी गतिविधियों को समझ ने का मौका मिला जिससे कि वे घर पर भी अपने बच्चों को इन सभी गतिविधियों से जोड़ने का प्रयास करेंगी जिससे कि निश्चित ही बच्चे को लाभ मिलेगा। इस अवसर पर विद्यालय की सहायिकाआें द्वारा अंग्रेजी भाषा में दी गई
प्रस्तुतियों को सभी उपस्थित अभिभावको ं द्वारा सराहा गया। इस अवसर पर विद्यालय की उप निदेशिका सोनम पन्त कोठारी, सेंटर हेड वीना बलूनी, प्रधानाचार्या रंजना वर्धन, केर्डीनेटर शीतल कोटनाला, मंजू असवाल, ममता नेगी, सुमन, गीता रानी, अंबिका जदली, आरिफा परवीन, शशि पन्त सहित समस्त शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें