योगाभ्यास करा कर बच्चों को दिया फिट रहने का सन्देश - TOURIST SANDESH

Breaking

मंगलवार, 26 नवंबर 2019

योगाभ्यास करा कर बच्चों को दिया फिट रहने का सन्देश

योगाभ्यास करा कर बच्चों को दिया फिट रहने का सन्देश

कोटद्वार। भारत सरकार की ओर से शुरू किए गए फिट इण्डिया अभियान के तहत सीबीएसई द्वारा निर्देशित कई विद्यालयों में फिट इण्डिया अभियान से जुडे़ हुए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान की शुरूआत देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में की थी। इसी अभियान की तर्ज पर एमकेवीएन सीनियर सेकेंण्डरी स्कूल कण्वघाटी, कण्वनगरी-ंकोटद्वार में भी एक सप्ताह तक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया,जिसकी शुरूआत बीस नवम्बर से हुई एवं जिसमें विद्यार्थियों को स्वास्थय, शिक्षा, योग, खेल, आत्मसंतुष्टी आदि के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम के प्रथम दिन सभी बच्चों को प्रातः प्रार्थना सभा में योग
करवा कर पोषण युक्त आहार के बारे में जानकारी दी गई और साथ में यह भी बताया गया कि एक स्वस्थय जीवन जीने के लिए हमें प्रतिदिन योग करना चाहिए एंव अपने भोजन में पोषण युक्त आहार सम्मलित करना चाहिए। जंग फूड, फास्ट फूड का से बचना चाहिए। फिट इण्डिया अभियान के तहत् विभिन्न खेल तथा बौद्धिक प्रतियोगिताओ्र का आयोजन किया गया।
 उक्त कार्यक्रमों में विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक प्रकाश कोठारी, कार्यकारी निदेशक मयंक प्रकाश कोठारी ‘भारतीय‘, प्रधानाचार्या आरती कण्डवाल, उप-ंप्रधानाचार्य विपिन जदली, पुष्पा केष्टवाल, रेखा देवी, कविता रावत, राखी नेगी, अनिल पड़ली, सुलभा, विवेक चन्द्र ध्यानी एवं समस्त शिक्षकगणों ने सम्मलित रूप से प्रतिभाग किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें