लतारानी रावत की सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई - TOURIST SANDESH

Breaking

मंगलवार, 5 नवंबर 2019

लतारानी रावत की सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई

 लतारानी रावत की सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई

कोटद्वार। रा0जू0हा0 स्कूल लदोखी की प्र0अ0 लता रानी रावत को दीर्घकालिक राजकीय सेवा के बाद सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक कैलाश चन्द्र कुकरेती, केशर सिंह तोमर, कमर अब्बास, राजेन्द्र पाल एवं कर्मचारी घनानन्द मैठाणी ने प्र0अ0 श्रीमती रावत के कृतित्व और व्यक्तित्व पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए उनकी कार्य कुशलता एवं व्यावहारिक माधुर्य की मुक्त कण्ठ से प्रशंसा की। साथ ही विद्यालय प्रबन्धन समिति एवं सेवित गाँवों के सम्मानित ग्रामवासियों के अतुलनीय सहयोग से वस्त्रालंकृत करते हुए उन्हें विभिन्न प्रतीक चिह्न भेंट किए गए। तदोपरान्त उनका तिलकाभिनन्दन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की भी कामना की गई। विद्यालय के होनहार छात्र-ंछात्राओं द्वारा विद्यालय में उनके आगमन पर स्वागत गान एवं विदाई पर विदाई गीत प्रस्तुत करते हुए विद्यालयी वातावरण को रोचक एवं विदाई के अनुकूल बनाया। इस अवसर पर सुन्दर लाल जोशी ने  लता रानी रावत का अब सेवानिवृत्ति पर अभिनन्दन है’ नामक नामाक्षरी कविता उन्हें प्रेषित करते हुए उनके पारिवारिक खुशहाल जीवन कामना की। साथ ही दूर ध्वनिक वार्तालाप के माध्यम से उनकी आत्मीयता, कुशल नेतृत्व, निष्कपट व्यवहार एवं यथोचित सामाजिक सहयोग की भी प्रशंसा की। साथ ही उनसे यह भी आशा अपेक्षा की कि वे सेवानिवृत्ति के बाद भी छात्र-ंछात्राओं के सर्वांगीण विकास में अपना यथोचित योगदान देती रहेंगी। विदाई की इस अवसर पर महिताब बेगम, होशियार सिंह, हरि सिंह रावत, कौशल्या देवी आदि दर्जनों स्वयंसेवियों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें