भरत महोत्सव आयोजन समिति का किया गठन
10,11 व 12 नवम्बर को आयोजित किया जाएगा पंचम भरत महोत्सव
कोटद्वार।“डू समथिंग सोसाइटी“ के तत्वाधान में भरत महोत्सव आयोजन समिति द्वारा भारत नामधेय भरत भूमि एवं महर्षि कण्व की तपस्थली- कण्वाश्रम, कण्वघाटी को राष्ट्रीय पटल पर पुनः स्थापित करने, कोटद्वार को कण्वनगरी-कोटद्वार नाम से पहचान दिलवाने एवं जन सेवार्थ पंचम भारत नामधेय भरत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। तीन दिवसीय इस वार्षिक उत्सव में छात्र-छात्राओं, महिलाओं एवं क्षेत्रीय जनमानस के सर्वांंगीण विकास हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मनीषियों को भी समिति द्वारा सम्मानित किया जाएगा। शिब्बूनगर स्थित कार्यालय में भरत महोत्सव आयोजन समिति 2019 का विधिवत गठन किया गया।अध्यक्ष- जनार्धन बुडा़कोटी वरिष्ठ उपाध्यक्ष- रंजना रावत, उपाध्यक्ष- दीपक कुकरेती
सचिव व कोषाध्यक्ष- विपिन जदली
स्वागत समिति- शशि नैनवाल, गीता नेगी, विनोद कुकरेती, शिव प्रसाद उनियाल, राजेन्द्र सिंह बिष्ट, आरती कण्डवाल, रंजन वर्धन, सिन्धु कोठारी, वीना बलूनी, सोनम पंत, मानेश्वरी बिष्ट, रानी नेगी, ममता थपलियाल, मीनू खान, अविरल पन्त
सम्मान समारोह समिति- प्रकाश चन्द्र कोठारी, कै0 दिगंबर प्रसाद बलूनी, नीरज नेगी, विजय माहेश्वरी, पुष्पा केष्टवाल, रेखा नेगी, कविता रावत, राखी नेगी, शीतल कोटनाला, मयंक प्रकाश कोठारी ‘भारतीय‘,
संचालन समिति- शशि भूषण अमोली, अनिल बलूनी, सपना रावत, मुकेश कुमार झा, शिवांगी रावत
मीडिया समिति- सुभाष नौटियाल, विजय नौटियाल, नरेश थपलियाल, राजेश सेमवाल, आशीष बलोधी, अजय खंतवाल, चन्द्रेश लखेड़ा, अनुपम भारद्वाज, राज गौरव नौटियाल, मनोज नेगी, सौरभ रावत, ऊषा असवाल, सूरज कुकरेती
साहित्यिक समिति- राकेश शर्मा, शिव नारायण सिंह रावत, सत्यनारायण नौटियाल
सांस्कृतिक समिति- सरिता मैंदोला, गायत्री भट्ट, मंजु जखमोला
क्रीड़ा समिति- नीरज नेगी, देवेन्द्र बिष्ट, सोहन लाल भारद्वाज, विपिन रावत, सूरज रमोला
योग समिति- रजनी अग्रवाल, शोभा रावत, आशा रावत, महावीर बिष्ट, रिंकी पुंडीर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें