रिर्वस माईग्रेसन के लिए कोठारी पर्वतीय विकास समिति की पहल
कोटद्वार। कोठारी पर्वतीय विकास समीति चैलूसैण ब्लाक द्वारीखाल पौड़ी गढ़वाल में महिला समूह बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस प्रक्रिया में जीतगांव बंजर भूमि उन्नमूलन स्वयं सहायता समूह का निर्माण किया गया। यह समूह सीला डांडा में स्थित जीतगांव जो कि पिछले 12 वर्षों से बंजर व खाली पड़ा हुआ था उस पर सामूहिक रूप से कार्य करने का प्रस्ताव किया गया ताकि यह गांव पिफर से आबाद हो सके तथा पलायन की समस्या का हल प्रस्तुत कर सके इस गांव पर कार्य कर रहे सुनील कोठारी ने कई भूमि सम्बन्धित कार्य कर चुके हैं जैसे घरों की सापफ सपफाई, सड़कों की सपफाई साथ ही साथ नवीन वृक्षारोपण करके पहल कर चुके थे, विगत दो वर्षों से इस कार्य को सुचारू रूप से चला रहे हैं।सामूहिक प्रयास के लिए व अन्य कृषि सम्बन्धित क्रिया-कलापों के लिए एक महिला समूह बना कर कार्य को नया आयाम दिया जा रहा है तथा साथ ही सरकारी सेवाओं का लाभ भी इस कार्य को मिल सके, ब्लाक द्वारा इस समूह को मान्यता देने की प्रक्रिया व विभागीय समन्वय स्थापित करने की पहल की जा रही है।आने वाले समय में यह गांव पलायन को आईना दिखाने का काम करेगी, सुनील कोठारी ने बताया कि, गांव में रिर्वस पलायन के लिए पर्यटन विभाग से भी मदद ली जा रही है।
बैठक में का0 राजेन्द्र कोठारी, श्रीमती काव्या देवी, श्रीमती सुमन देवी, श्रीमती सुनीता देवी, श्रीमती लक्ष्मी देवी व अन्य कई व्यक्ति संरक्षक के रूप में उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें