एमकेवीएन स्कूल में रही दीपावली की धूम
ईको फ्रेंडली दीपावली मनाने का दिया गया संदेश
कोटद्वार। कण्वघाटी स्थित एमकेवीएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल व शिब्बूनगर स्थित एमकेवीएन इण्टरनेशनल स्कूल में दीपावली के उपलक्ष्य में विद्यालय परिसरों में विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों में विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह व जोश के साथ प्रतिभाग किया। एमकेवीएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्री-ंप्राईमरी तथा प्राईमरी वर्ग के बच्चों ने शिक्षिकाओं के सहयोग से विभिन्न तरह के रंगीन कागजों का उपयोग करते हुए अलग-ंअलग तरह की कलाकृतियां व सुन्दर रंगोली बनाई। जिसमें प्ले ग्रुप तथा नर्सरी के बच्चों ने दीए, कक्षा एलकेजी से बच्चों ने विभिन्न तरह की मोम्बत्तिर्याँ, कक्षा यूकेजी से लेम्प, कक्षा पहली से दरवाजे पर सजाने के लिए बंदनवार, कक्षा दूसरी से ग्रीटिंग कार्ड एंव रोकेट तथा कक्षा तीसरी से पाँचवीं द्वार विभिन्न तरह के दीए व रंगोली बनाई गयी। जूनियर व सीनियर वर्ग के सभी विद्यार्थियों ने रंगोली प्रतियोगिता तथा दीया मेकिंग व डेकोरेसन में अपना हाथ आजमाया जिसमें सबसे सुन्दर रंगोली बनाने वाली टीम को पुरस्कृत भी किया गया। वहीं दूसरी तरफ एमकेवीएन इण्टरनेशनल शिब्बूनगर में भी दीपावली के उपलक्ष में नन्हें-नन्हें बच्चों के लिए विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रमों की शुरूआत भगवान गणेश व माता लक्ष्मी के समक्ष दीप प्रज्जवलित व पुष्प अर्पित कर की गई। इस अवसर पर बच्चों द्वारा दीपावली के ऊपर विभिन्न तरह के भाषण दिए गए। बच्चों के बीच वाद-विवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन कराया गया जिसका मुख्य विषय ईको-फ्रेंडली दीपावली मनाने के पक्ष अथवा विपक्ष में रहा। इसके साथ-साथ बच्चों के लिए फूलों द्वारा अन्तर सदन रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सम्राट भरत सदन को प्रथम एंव राजा दुष्यन्त सदन को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। बच्चों द्वारा आपने हाथों से दीपावली के सुन्दर ग्रीटींग कार्ड बनाए गए व दीयों को सजाया गया। विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक प्रकाश चन्द्र कोठारी एवं शिक्षा निदेशिका सिन्धु कोठारी ने सभी बच्चों व शिक्षकगणों को दीपावली की शुभकामनाएँ देते हुए सुरक्षित ईको-र्फेंडली दीपावली मनाने का संदेश दिया। इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक मयंक प्रकाश कोठारी ‘भारतीय‘, उप-निदेशिका सोनम पंत प्रधानाचार्या आरती कंडवाल, सेंटर हेड श्रीमती वीना बलूनी, प्रधानाचार्या रंजना वर्धन उप-प्रधानाचार्य विपिन जदली, कविता रावत, पुष्पा केष्टवाल, रेखा देवी एवं समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें