महिला धाद की पहल में सुन्दरलाल जोशी ने दिया योगदान
कोटद्वार। रा.प्रा.वि. नगर क्षेत्र 1 कोटद्वार में धाद की महिला शाखा की उस अनोखी पहल का विद्यालय की अध्यपिका विनीता ध्यानी एवं शाहीन सहित दोनों भोजनमाताओं ने स्वागत किया जिसके अंतर्गत् शिक्षक एवं समाज सेवी सुन्दर लाल जोशी ने ‘कक्षा का कोना’ के अंतर्गत् समस्त विद्यार्थियों को कहानियों, कविताओं एवं सामान्य ज्ञान की पुस्तकें वितरित कर ‘कक्षा के कोना’ की पट्टिका प्र.अ. को सौंपी। साथ ही इस अवसर पर श्री जोशी ने बताया कि पुस्तकें हमारी अभिन्न मित्र एवं निःस्वार्थ सहायक होती हैं। जो जीवन की विषम परिस्थितियों में भी हमें समभाव से जीना सिखाती हैं। पुस्तकों से न सिर्फ सामाजिक समरसता, भ्रातृ भाव, मानवीय एकता, राष्ट्रीय अखण्डता एवं जनसेवा का ही भाव जागृत नहीं होता वरन् पुस्तकें हमें सत्य, अहिंसा, अस्तेय, राष्ट्र प्रेम, प्राणी मात्र की सेवा और विश्व बंधुत्व का भाव जैसे प्रजातांत्रिक एवं नैतिक मूल्यों की भी शिक्षा देते हैं। इसलिए सभी विद्यार्थियों को पुस्तकों से नित नया ज्ञान अर्जित करते रहना चाहिए।इस अवसर पर महिला धाद प्रकोष्ठ की स्वंय सेविका माधुरी रावत ने विद्यार्थियों को मिष्ठान वितरित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही यह भी आशा-ंअपेक्षा की की वे आने वाले समय के ऊर्जावान एवं राष्ट्र हितैषी नागरिक बनेंगे और समाज के सर्वांगीण विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे जबकि उषा शर्मा एवं लक्ष्मी रावत ने विद्यार्थियों को लेखन सामग्री वितरित करते हुए उन्हें मन लगाकर पढ़ने के लिए प्रेरित किया। साथ ही रूपा रावत ने छात्र-छात्राओ ंको सामाचार पत्र की प्रतियाँ वितरित करते हुए बच्चों के सृजनात्मक कौशल को विकसित करने बाबत अपने विचार प्रस्तुत किए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें