एमकेवीएन में हुई ‘‘चल जीत ले ये जहाँ‘‘ फिल्म की शूटिंग - TOURIST SANDESH

बुधवार, 16 अक्टूबर 2019

एमकेवीएन में हुई ‘‘चल जीत ले ये जहाँ‘‘ फिल्म की शूटिंग

एमकेवीएन में हुई  ‘‘चल जीत ले ये जहाँ‘‘ फिल्म की शूटिंग

कोटद्वार। विगत दिनों से कोटद्वार में चल रही वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य दिव्यांग खिलाड़ी दिल्ली के आसिफ खेत्रपाल के जीवन पर आधारित फिल्म ‘चल जीत ले ये जहाँ‘ की शूटिंग का एक मुख्य शूट एमकेवीएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में भी फिल्माया गया। फिल्म की शूटिंग का  शुभारंभ विद्यालय के प्रबन्धक निदेशक प्रकाश चन्द्र कोठारी व शिक्षा निदेशिका सिन्धु कोठारी तथा फिल्म के निर्देशक विकास कपूर द्वारा दीप प्रज्जवलित व मुहूर्त क्लैप शॉट देकर किया गया। श्री कोठारी ने बताया कि शाकुंतलम फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान कण्वनगरी-ंकोटद्वार के सौजन्य से विकास कपूर के निर्देशन में बनने वाली यह पहली फिल्म है जिसका एक मुख्य भाग एमकेवीएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में निर्देशित हो रहा है। जिसमें विद्यालय के छात्र-ंछात्राओं को भी अभिनय करने का मौका दिया गया तथा छात्र-ंछात्राओं ने इसमें बढ़़-चढ़ ़कर प्रतिभाग किया। विद्यालय के कार्यकारी निदेशक मयंक प्रकाश कोठारी ‘भारतीय‘ ने बताया कि महान विभूतियों के जीवन की सच्ची धटनाओं पर आधारित फिल्मों का निर्देशन लोंगो व नयी पीढ़ी के लिए प्रेरणा का श्रोत तो होता है और साथ में वे इससे जीवन की कई विपरित परिस्थितियों में भी संघर्ष करना सिखते हैं,
तथा साथ में विद्यालयों में इस तरह के कार्यक्रमों के आयोंजनों से विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-ंसाथ एक नया अनुभव भी प्राप्त होता है जिससे उनमें बचपन से ही आत्मविश्वास की प्रचुर मात्रा होती है। इस अवसर पर विद्यालय की उपनिदेशिका सोनम पंत, प्रधानाचार्या आरती कण्डवाल, उप-ंप्रधानाचार्य विपिन जदली, विपिन सिंह रावत, विवेक चन्द्र ध्यानी, कविता रावत, रेखा देवी, पुष्पा केष्टवाल, सपना रावत सहित शाकुंतलम फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान के चेयरमैन शिवनारायण सिंह रावत एवं फिल्म की समस्त टीम व कलाकार मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें