ताइकांन्डों चैम्पियनशिप में एमकेवीएन के छात्रों ने फहराया परचम
माही रावत, तनमय जोशी तथा शिवांग कुकरेती ने जीता स्वर्ण पदक
बिजनौर। जिला स्तरीय ताइकांन्डों चौम्पियनशिप में एमकेवीएन कोटद्वार के छात्रों ने परचम लहरया है। एमकेवीएन कोटद्वार के छात्रों माही रावत, तनमय जोशी तथा शिवांग कुकरेती ने जीता स्वर्ण पदक जीत कर स्कूल का नाम रोशन किया है। जिला स्तरीय ताइकांन्डों चौम्पियनशिप का आयोजन नजीबाबाद के कान्हा पैलेस में किया गया। इसमें 24 स्कूलों के 250 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया तथा कण्वनगरी-ंकोटद्वार के एमकेवीएन कण्वघाटी की माही
रावत, तनमय जोशी तथा शिवांग कुकरेती ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया तथा दीपांशु शाह ने रजत पदक व सिमरन बिष्ट, हर्षित और कार्तिक रावत ने कांस्य पदक अपने नाम किया। इस चैम्पियनशिप के मुख्य अतिथि एम.एस. भण्डारी, प्रधानाचार्य गुरूकुल इण्टरनेशनल ऐकेडमी, नजीबाबाद द्वारा छात्र-ंछात्राओं को उनके उत्कष्ृठ प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया व साथ में विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनांए दी। विद्यालय पहुँचने पर विद्यालय के प्रबंधक निदेशक प्रकाश चन्द्र कोठारी ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया तथा उन्हें जीवन में खेल कि महत्वता बताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य कि कामना की । इस अवसर पर विद्यालय के कार्यकारी निदेशक मयंक प्रकाश कोठारी “भारतीय“, शिक्षा निदेशिका सिन्धु कोठारी, प्रधानाचार्या आरती कंडवाल, उप-ंप्रधानाचार्य विपिन जदली,, ताइकांन्डों प्रशिक्षक राजू राजपुत, सुलभा, विपिन रावत, रेखा नेगी, पुष्पा केष्टवाल, कविता रावत आदि
उपस्थित रहें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें