बाल शोध विधा पर दो दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन - TOURIST SANDESH

Breaking

मंगलवार, 10 सितंबर 2019

बाल शोध विधा पर दो दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन

बाल शोध विधा पर दो दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन

कोटद्वार। समग्र शिक्षा अभियान और अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में कोटद्वार में बाल शोध विधा पर दो दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे पौड़ी जनपद के 7 विकासखंडो के 28 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया | दो दिवसीय कार्यशाला में बच्चों को शोध विधा द्वारा सीखने तथा इसको शिक्षण के पेड़ागोजी टूल के तौर पर शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में सम्मिलित किये जाने पर विमर्श हुआ जिसमे बच्चे को केंद्र में रख कर शोधकर्ता के रूप में विभिन्न चीजों पर शोध द्वारा अध्ययन एवं ज्ञानार्जन करना सम्मिलित है | इस अवसर पर जिला समन्वयक समग्र शिक्षा अभियान पौड़ी गढ़वाल भारत भूषण परमार ने बताया की बाल शोध में द्वारा बच्चे स्वयं के द्वारा सृजित ज्ञान का प्रदर्शन के साथ ही सीखे हुई ज्ञान की पुष्टि भी होती है | उन्होंने बताया की आगामी महीनों में यह विद्यालय स्तर से जिला स्तर पर चयनित विद्यालयों द्वारा बाल शोध मेले का आयोजन किया जाएगा | अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के गढ़वाल प्रभारी जगमोहन कठेत ने कहा की बाल शोध स्वयं द्वारा सृजित ज्ञान है जो ज्यादा स्थाई रहता है और स्वमूल्यांकन को भी पुष्ट करता है | फाउंडेशन के विजय, गणेश बलूनी मुदित ,संजय नौटियाल इस कार्यशाला के संदर्भदाता रहे |
इस कार्यशाला में शिक्षक अतुल बमराडा ,गब्बर सिंह बिष्ट ,नमिता बुढाकोटी त्रिलोक सिंह ,सुनीता भट्ट ,मुन्ना गिरी ,सिद्धार्थ कुमार महिपाल सिंह रावत ,सुशील रावत ,देवेन्द्र सिंह नेगी ,जगदीश सिंह, कुसुम, पुष्पा रावत ,रविन्द्र सिंह दिनेश कुमार सोनी ,मंजू जेकब, प्रेमलता नेगी ,ममता वर्मा ,जगदीश सिंह रावत ,चन्द्र मोहन सिंह नेगी, राजेंद्र, शिव दयाल, गुमान सिंह ,दिनेश सिंह,शमशाद, दीपेन्द्र सिंह ,विनोद कुमार आदि ने प्रतिभाग किया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें