छात्र प्रतिभा दिवस का आयोजन - TOURIST SANDESH

Breaking

रविवार, 1 सितंबर 2019

छात्र प्रतिभा दिवस का आयोजन


छात्र प्रतिभा दिवस का आयोजन

कोटद्वार। छात्र प्रतिभा दिवस के मौके पर राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय सुखरौ देवी कोटद्वार में,बच्चों के अंदर रचनात्मकता की अभिवृद्धि हेतु कई कार्यक्रम आयोजित किये गए।सभी बच्चों ने बड़े जोश और उत्साह के साथ कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया।इस मौके पर  गरिमा रावत ,सहायक अध्यापिका विज्ञान के मार्गदर्शन में बच्चों ने चीनी,नमक और रंगों द्वारा विलेय,विलायक और विलयन की अवधारणा को समझा।  राकेश लखेड़ा सहायक अध्यापक अंग्रेजी ने दिए गए विषयों पर अनुच्छेद लेखन के अलावा कबड्डी,खो-खो,50 ,100 और 200 मीटर दौड़ का अभ्यास कराया।श्री राजीव थपलियाल सहायक अध्यापक गणित ने - स्मृति खेल, द्विविमीय तथा त्रिविमीय आकृतियों की पहचान,उनमें से कुछ की माप और अंतर के बारे में जानकारी दी साथ ही बच्चों ने अपने आप प्रार्थना सभा के मंच, माँ सरस्वती की बड़ी फ़ोटो,पुस्तकालय की दीवारों की लंबाई व चौड़ाई की माप फीते से नापकर ज्ञात की। डी एल एड प्रशिक्षु पारुल बिष्ट , शबनम खातून,तथा उमा रावत ने बच्चों को खेलगीत,रिंग फेंकना,लपकना,लंबी कूद,पीछे मुड़कर ताली बजाना आदि का अभ्यास कराया।कुछ बच्चों ने ड्राइंग तथा पेंटिंग बनायी।सभी बच्चों ने कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर बहुत आनंद लिया। उमा रावत और गरिमा रावत ने अपने-अपने संबोधनों में कहा कि विद्यार्थियों को समय-समय पर इस तरह के अवसर प्रदान करने से उनके सपनों को नए-नए पंख लगते रहते हैं।बहुत आवश्यक है कि, हम अपने नौनिहालों को तराशते रहें और उनका मार्ग प्रशश्त करते रहें।  प्रतिभा दिवस कार्यक्रम का संचालन करते हुए राजीव थपलियाल ने कहा कि, आज की सभी गतिविधियों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय में आयोजित होने वाले आगामी गणतंत्र दिवस समारोह में पुरुष्कृत किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें