नन्हें बच्चों ने बनाई मिट्टी के भगवान गणेश
कोटद्वार । एमकेवीएन स्कूल कण्वघाटी में फन फ्राई डे प्री से लेकर जूनियर विंग तक के बच्चों ने बड़े ही हर्षाल्लास व उत्साह से मनाया। जिसमें उन्होंने विभिन्न तरह की क्रियात्मकताओं को सिखने के गुर प्राप्त हुए। फन फ्राई डे के अवसर पर प्राईमरी विंग में कक्षा प्ले ग्रुप व कक्षा यूकेजी के विद्यार्थियों को बियर इन द माउन्टेंन नामक कार्यक्रम कराया गया,जिसमे नन्हें-नन्हें बच्चों को संख्याओं का ज्ञान दिया गया, ताकि उनके मानसिक व शारीरिक विकास के साथ-साथ मनोरंजन भी हो । कक्षा एक व दो के विद्यार्थियों ने अपनी क्रियात्मकता द्वारा विभिन्न प्रकार के पेड़-पौधो व उनकी पत्तियों से अनेकाएक कलाकृतियाँ बनाकर अपनी प्रस्तुति दी और साथ में शिक्षिकाओं द्वारा बच्चों को उन पेड़-पौधो के बारे व उनकी उपयोगिता के बारे में विभिन्न प्रकार की जानकारी दी गयी। वहीं दूसरी तरफ कक्षा तीन से पाँच तक के विद्यार्थियों ने अनुपयोगी वस्तुओं का पुर्नउपयोग करके विभिन्न तरह की नयी व उपयोगी वस्तुऐं बनाने के बारे में जानकारी प्राप्त की, और साथ में बच्चों को यह भी जानकारी दी गई की वे किस तरह से अपने आस-पास व घर में रखे बेकार व अनुपयोगी वस्तुओं से विभिन्न तरह के उपयोगी वस्तुएं बना सकते है। इसके साथ ही जूनियर विंग से कक्षा छः व सात के बच्चों ने फन फ्राईडे में अपनी प्रतिभा व कौशल दिखाते हुए मिट्टी, रंग-बिरंगी क्ले व अलग-अलग रंगों के द्वारा गणेश जी की विभिन्न तरह की सुन्दर-सुन्दर मूर्तियों का निर्माण किया। कक्षा आठ के विद्यार्थियों ने मानचित्र बनाने व उसको भरने में अपनी कौशलता का प्रदर्शन किया और साथ में उन्हें शिक्षिकाओं द्वारा विभिन्न देशों के मानचित्र बनाने व उनको जानने का अवसर भी प्राप्तहुआ। विद्यालय की शिक्षा निदेशिका सिन्धु कोठारी द्वारा हर वर्ग के बच्चों में अलग-अलग तरह की क्रियात्मकताओं को करने रूचि देखकर सभी बच्चों व शिक्षिकाओं को बधाई दी और साथ में यह भी बताया कि बार-बार विद्यालय में इस तरह के प्रयोग करने से बच्चों की मानसिकता में भी वृद्धि होती है जिससे वे चीजों को जल्दी व आसानी से सीख जाते है। उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों को विद्यालय में किताबी ज्ञान के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञानभी देना आवश्यक होना चाहिए जिससे उनमें वस्तुओं के बारे में जानने की जिज्ञासा उत्पन्न होती है इसलिए समय-समय पर विद्यालय में इस तरह के कार्यक्रमो का आयोजन होते रहना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या आरती कण्ड़वाल, उप-प्रधानाचार्य श्री विपिन जदली,विंग-कोर्डिनेटर रेखा नेगी व पुष्पा केष्टवाल एवं प्राईमरी व जूनियर विंग की समस्त शिक्षिकाऐं उपस्थित रहीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें