राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित की गयी मैराथन व रस्साकस्सी प्रतियोगिता
कोटद्वार। राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष में एमकेवीएन स्कूल, कण्वघाटी, द्वारा हाॅकी के महान जादूगर मेजर ध्यानचन्द की स्मृति में अन्तर्विद्यालयी 07 कि0मी0 मैराथन दौड़ बालक वर्ग के चतुर्थ संस्करण का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा नौ से बारह तक के 352 बालक सम्मलित हुुए । दुर्गापुरी चैक से शुरू होकर एमकेवीएन स्कूल कण्वघाटी कण्वनगरी-कोटद्वार के प्रांगण में आकर समाप्त हुई।इसके साथ ही विद्यालय प्रांगण में कक्षा नौ से बारह तक की बालिका वर्ग के लिए अन्तर्विद्यालयी टेग आफ वार चैम्पियनशिप प्रथम संस्करण का आयोजन भी किया गया। इन दोनों ही कार्यक्रमों में विभिन्न स्कूलों के कक्षा नौ से बारह तक के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
एमकेवीएन इण्टरनेशनल शिब्बुनगर, द्वारा प्रायोजित,पाइअनियर इंटरनेशनल द्वारा सह- प्रायोजित तथा जागरूकता भागीदारी शाकंुतलम फिल्म एण्ड टेलीविजन इंस्टीटयूट व डू सम्थिंग सोसाईटी कण्वनगरी-कोटद्वार द्वारा लेट्स रन मैराथन दौड़ में 15 विद्यालयों के 352 धावकों ने प्रतिभाग किया। रंजना रावत जिला अध्यक्ष, महिला कांग्रेस कमेटी कोटद्वार तथा प्रकाश चन्द्र कोठारी ने संयुक्त रूप से रिब्बन काट कर एवं हरी झंडी दिखाते हुए मैराथन का शुभारम्भ किया।
अपनी गति एवं परिश्रम का परिचय देते हुए धावकों ने एमकेवीएन पहुँचकर रेस पूरी की। सरस्वती विद्या मन्दिर जानकीनगर के प्रभु मेहता ने प्रथम, पृथ्वी विद्या मंदिर के सौरभ ने द्वितीय व एमकेवीएन कण्वघाटी के अंकुश नेगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । चतुर्थ स्थान पर कमलेश बिष्ट, पंचम स्थान पर शिवम् रावत, छठे स्थान पर सौरभ चैहान, सातवें स्थान पर संदीप अधिकारी, आठवें पर सचिन, नवें पर सौरभ, दसवें पर वैभव, ग्यारवें पर हिमांशु केष्टवाल, बारहवें स्थान पर दिव्यांशु गुसांई, तेहरवें पर अमन रावत, चैदहवंे स्थान पर रोहित सिंह व पन्द्रहवें स्थान पर निशान्त ने अपना नाम अंकित किया।
समापन समारोह के अवसर पर उपस्थित अतिथि जिला महामंत्री बीजेपी मानेश्वरी बिष्ट, विशिष्ट अतिथि रानी नेगी ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले क्रमश- 2,100, 1,500 व 1,100 की धनराशि, ट्रैक-सूट, टी-शर्ट, ट्राॅफी व प्रशस्ति-पत्र प्रदान किये गये, चतुर्थ से 15 वें स्थान प्राप्त करने वाले धावकों को टी-शर्ट व प्रशस्ति-पत्र प्रदान किये गये।
टेग आॅफ वार चैम्पियनशिप की विजेता टीम राईजिंग सन् पब्लिक स्कूल व उप-विजेता एमकेवीएन कण्वघाटी को मेडल, प्रशस्ति-पत्र व ट्राॅफी प्रदान की गयी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें