श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर एमकेवीएन स्कूल में रंगारग कार्यक्रम
कोटद्वार। एमकेवीएन स्कूल, कण्वघाटी व शिब्बूनगनर स्थित एमकेवीएन इंटरनेशनल स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बडे ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी । जिसमें नन्हें-मुन्नें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया व राधा-कृष्ण बनकर सबका ध्यान अपनी ओर आकिषत कर अपनी मनमोहक छवि से सबको आनन्दमय कर दिया। सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारम्भ द्वीप प्रज्जवलन के साथ हुआ जो कि विद्यालय के निदेशक प्रकाश चन्द्र कोठारी व शिक्षा निदेशका सिन्धु कोठारी द्वारा किया गया। इसके बाद बच्चों ने श्रीकृष्ण जन्म की सुन्दर झाँकी प्रस्तुत की जिसमें उन्होंने श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप व वासुदेव के प्रेम का वर्णन किया। नन्हें-नन्हें बच्चों ने कृष्णा बन अपनी मधुर आवाज में सबको गीता के उपदेश सुनाए, उसके बाद सभी बच्चों के बीच दही-हाड़ी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ व बच्चों द्वारा ‘वो कृष्णा है‘ गाने पर सामूहिक रूप से एक सुन्दर नृत्य प्रस्तुत किया गया। सुन्दर-सुन्दर व नन्हे- मुन्ने कृष्णा व राधा के बीच में से कक्षा एलकेजी के हार्दिक शाह को बेष्ट कृष्णा व एलकेजी की ही अदिती को बेस्ट राधा का के लिए चुना गया। सभी विद्यार्थियों व शिक्षकगणों द्वारा श्रीकृष्ण को झूला झूलाया गया।वहीं दूसरी एमकेवीएन इंटरनेशनल में भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में बच्चों द्वारा अलग-अलग तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। बच्चों द्वारा श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का सुन्दर प्रस्तुतिकरण किया गया, जिसमें उन्होंने श्रीकृष्ण की गोपियों संग रासलीला को भी दर्शाया ।इस अवसर पर एमकेवीएन कण्वघाटी व एमकेवीएन इंटरनेशनल के समस्त विद्यार्थी व शिक्षकगण आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें