खेल के मैदान में बच्चों ने दिखाया दमखम
कोटद्वार। सिताबपुर संकुल केंद्र के अंतर्गत आने वाले विभिन्न प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्र -छात्राओं की संकुल स्तरीय खेल स्पर्धाएं संकुल सिताबपुर में जयंती बिष्ट तथा रामकुमार घिल्डियाल के संयोजकत्व में आज सम्पन्न हो गई। खेल मैदान में अपने-अपने टीम प्रभारियों और मार्गदर्शक शिक्षकों के साथ प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले नन्हें-मुन्ने बच्चों ने पूरे उत्साह और दमखम के साथ प्रतिभाग कर किया।राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय सुखरौ देवी के विद्यार्थियों गौरव पाल कक्षा 5 ,असद कक्षा 4, लक्ष्मी कक्षा 5, दिव्यांशी कक्षा 5,एवं नताशा कक्षा 4 का चयन खो-खो,कबड्डी,लंबी कूद,50 मीटर दौड़ में अच्छे प्रदर्शन के कारण ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने के लिए हुआ है।ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन इस माह के अंत तक प्रस्तावित है। राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय सुखरौ देवी में प्रार्थना सभा के दौरान खेल स्पर्धाओं में अव्वल रहने वाले और प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चों की प्रभारी प्रधानाध्यापिका गोदाम्बरी बिष्ट द्वारा पीठ थपथपाकर हौंसला अफजाई की गई। उनसे आगे भी और अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद की गई ,इस मौके पर विद्यालय में उमा रावत,शबनम खातून,गरिमा रावत,पारूल बिष्ट,राकेश लखेड़ा,आदि उपस्थित थे।अपने संबोधन में गोदाम्बरी बिष्ट ने सभी चयनित बच्चों और उनके मार्गदर्शक शिक्षकों - को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।कार्यक्रम का संचालन सहायक अध्यापक गणित राजीव थपलियाल ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें