राज्य स्तरीय ताइकवंन्डों चैम्पियनशिप में एमकेवीएन के महक राण, अनुज रावत व सलोनी चौहान ने जीता स्वर्ण पदक

कोटद्वार। उत्तराखण्ड़ के देहरादून सरस्वती विद्या मंदिर में जनरल इंटर स्कूल ताइकांन्डों चौम्पियनशिप का आयोजन मसूरी में किया गया। जिसमें विभिन्न स्कूलों के 300 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें कण्वनगरी-ंकोटद्वार के एमकेवीएन कण्वघाटी की महक राणा , अनुज रावत तथा सलोनी चौहान ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया व सिमरन बिष्ट तथा काव्या जलाल ने रजत पदक अपने नाम किए। वहीं दूसरी तरफ राज्य स्तरीय अन्डर-ं14 ताइकांन्डों चैम्पियनशिप 2019 का आयोजन नैनीताल एसोसिएशन, हल्द्वानी द्वारा गौला पार एक वैडिंग प्वाईंट, हल्द्वानी मे किया गया । इसमें राज्य के 12 जिलों के विभिन्न स्कूलों से 500 छात्र-ंछात्राओं ने प्रतिभाग किया। एमकेवीएन कण्वघाटी की तीन छात्राओं ने भी इस चौम्पियनशिप में प्रतिभाग किया। इस चैम्पियनशिप में एमकेवीएन स्कूल की सिमरन बिष्ट व महक राणा ने कांस्य पदक अपने नाम किया व काव्या जलाल को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इस चैम्पियनशिप के मुख्य अतिथि राज्य स्तरीय ताइकांन्डों चौम्पियनशिप के सचिव शिवम बिष्ट द्वारा छात्र-ंछात्राओं को उनके उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए बधाई व शुभकामनांए दी। विद्यालय पहुँचने पर विद्यालय के प्रबंधक निदेशक प्रकाश चन्द्र कोठारी ने सभी खिलाडियांं को पुरस्कृत किया तथा सभी प्रतिभागियों को जीवन में खेल कि महत्वता बताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य कि कामना की। उन्होंने यह भी कहा कि छात्राओं को इस तरह की प्रतियोगिताओं में बढ़-ंचढ़ ़कर प्रतिभाग करना चाहिए जिससे उनके अन्दर आत्मविश्वास तो जागृत होता है। इस अवसर पर विद्यालय के कार्यकारी निदेशक मयंक प्रकाश कोठारी “भारतीय“, शिक्षा निदेशिका सिन्धु कोठारी, प्रधानाचार्या आरती कंडवाल, उप-ंप्रधानाचार्य विपिन जदली,, ताइकांन्डों प्रशिक्षक सुलभा, विपिन रावत, रेखा नेगी, पुष्पा केष्टवाल, कविता रावत आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें