चांदकोट गढ़ी की पहचान के लिए वन पर्यटन यात्रा का आयोजन
पौड़ी। चांदकोट गढ़ी को पुनः पहचान दिलाने के लिए क्षेत्र के कुछ उत्साहित युवाओं द्वारा वन पर्यटन यात्रा का आयोजन किया गया। चैबट्टाखाल के जगस्याखाल से चांदकोट गढ़ी तक वन पर्यटन का आयोजन किया गया। यात्रा में क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांव के युवाओं ने भाग लिया इस अवसर पर पौध रोपण कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। ज्ञात हो कि चांदकोट गढ़ गढ़वाल के प्रसिद्ध बावन गढ़ों में से एक गढ़ हैं यात्रा का उद्देश्य वृहत स्तर पर पौधरोपण कर उसे पर्यटन के रूप में पहचान दिलाना है। लगभग ढाई हजार मीटर की उंचाई पर स्थित चांदकोट गढ़ी में साहसिक खेलों का आयोजन भी किया जा सकता है परन्तु इसके लिए राज्य सरकार को मजबूत इच्छा शक्ति रखने की आवश्यकता है। फील गुड संस्था के बैनर तले इस यात्रा में समाज सेवी, छात्रा-छात्राए और महिला शक्ति ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, चांदकोट गढ़ी में ध्वजारोहण के बाद विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया। इस आयोजन में धाद संस्था से किशन सिंह, दगड्या संस्था से कवीन्द्र ईष्टवाल, फील गुड संस्था के संस्थापक सुधीर सुन्द्रियाल, सुनील चैहान, चांदकोट युवा मोर्चा के विकास पांथरी, हिटो पहाड़ा के संजय बुडाकोटी, जय प्रकाश नवानी, क्षेत्राीय युवा संगठन के वेदपाल रावत, सुमित रावत, संतोष रावत, पोखड़ा ब्लाॅक के निवर्तमान प्रमुख सुरेन्द्र सिंह रावत, जनार्दन बुड़ाकोटी, दीक्षा, नेहा, हेमलता आदि शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें