धूमधाम के साथ मनाया गया स्वतन्त्रता दिवस समारोह - TOURIST SANDESH

Breaking

गुरुवार, 15 अगस्त 2019

धूमधाम के साथ मनाया गया स्वतन्त्रता दिवस समारोह

धूमधाम के साथ मनाया गया स्वतन्त्रता दिवस समारोह

कोटद्वार। राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय सुखरौ देवी मेंं धूमधाम के साथ स्वतन्त्रता दिवस समारोह मनाया गया,विद्यालय की मार्चपास्ट व बैंड टीम ने सेवित क्षेत्र बालासौड़ में सहायक अध्यापिका गोदाम्बरी बिष्ट के कुशल संयोजकत्व में  प्रभात फेरी निकाली,बैंड टीम का नेतृत्व करने वालों में कल्पना तिवाड़ी,उमा रावत,राकेश लखेड़ा,राजीव थपलियाल,पारुल बिष्ट थे। मार्चपास्ट व बैंड टीम के विद्यालय लौटने के बाद प्रधानाध्यापिका कल्पना तिवाड़ी और वरिष्ठ प्रशाशनिक अधिकारी सुमन गुसाईं ने विद्यालय में ध्वजारोहण किया।बच्चों ने देशभक्ति के नारों के साथ-साथ, भारतीय तिरंगे को समर्पित झण्डागीत गाया।इसके बाद बच्चों को मिष्ठान वितरित किया गया।इस अवसर पर दयाल सिंह नेगी,शबनम ख़ातून,गरिमा रावत,उमा बुडाकोटी,रेणु देवी,पंकज कंडारी,रोहित पटवाल,संदीप नेगी,अर्चना डोबरियाल,कुसुमलता रावत,लक्ष्मी देवी,वीरसिंह,बलराम,सुमन,राखी,नेहा,उमेश वर्मा,नागेंद्र डोबरियाल,आलोक कठैत पार्थ,पीताम्बरी रावत,आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन राजीव थपलियाल ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें