धरना तीसरे दिन भी जारी - TOURIST SANDESH

Breaking

शनिवार, 10 अगस्त 2019

धरना तीसरे दिन भी जारी

धरना तीसरे दिन भी जारी


कोटद्वार। झूलाबस्ती निवासी मासूम के साथ दुष्कर्म कर निर्मम हत्या किये जाने की घटना के बाद पीडित परिवार को न्याय दिये जाने की मांग सहित विभिन्न समस्याओं  को लेकर पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। फिलहाल पंद्रह अगस्त तथा रक्षाबंधन त्यौहार को देखते हुए धरना प्रदर्शन को स्थगित करते हुए पीडित परिवार को न्याय दिलाने सहित विभिन्न समस्याओं को  लेकर आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया है।
तहसील परिसर में आयोजित धरना प्रदर्शन करते हुए पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि घटना के तीन दिन गुजर जाने के बाद भी प्रदेश सरकार सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि के द्वारा कोई आश्वासन न दिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, कहा कि जब तक पीडित परिवार को न्याय नहीं मिल जाता है,तब तक  जनता के सहयोग से कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा आंदोलन जारी रखा जायेगा। पूर्व काबीना मंत्री ने कोटद्वार भाबर में बढते अपराधों के पीछे भारी मात्रा में स्मैक, शराब सहित मादक पदार्थो के अवैध कारोबार को जिम्मेदार बताते हुए पुलिस प्रशासन की नाकामी बताया, उन्होंने क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश के वन मंत्री को आडे हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा राज में कोटद्वार भाबर में कानून नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है, एक तरफ स्मैक एवं शराब जैसे मादक पदार्थो को घर-घर में बेचा जा रहा है,वहीं दूसरी ओर खननकारियों ने पूरे क्षेत्र की मोटर मार्गो को ध्वस्त करते हुए लोगों की पाइप लाइनों एवं नालियों को तोड दिया है, जिससे लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में उनके प्रयास से स्मैक की सप्लायर सरगना बरेली की चाची को सलाखों के पीछे डाल दिया गया था, तथा कोटद्वार भाबर को नशामुक्त कर दिया था, लेकिन प्रदेश में भाजपा सरकार के सत्ता में आते ही एक बार फिर से कोटद्वार भाबर नशे के चगुंल में फंस गया है। उन्होंने कोटद्वार विधानसभा कोटद्वार की विभिन्न समस्याओं को लेकर पंद्रह सूत्रीय एजेंडे को घोषित करते हुए आंदोलन करने भी घोषणा की है। कहा कि  पंद्रह सूत्रीय कार्यक्रम में मासूम को न्याय दिलाना, पूर्व सरकार के कार्यकाल में स्वीकृत लालढांग चिल्लरखाल मोटर मार्ग, मेडिकल कालेज, कण्वाश्रम का समग्र विकास, हास्पिटल की दशा सुधारना,  पेयजल की आपूर्ति सहित अघोषित विद्युत कटोती को दूर करवाना, किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने सहित पंद्रह सूत्रीय मुद्दों को लेकर आंदोलन का ऐलान किया है। इस मौके पर पूर्व राज्य मंत्री जगमोहन सिंह नेगी, राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सरोजनी कैन्त्यूरा, पार्षद गीता नेगी, प्रदेश सचिव अनुसूचित जाति मीना बछवाण, महिला कांग्रेस अध्यक्ष रंजना रावत, युवा नेता हेमचंद्र पंवार, प्रदेश सचिव कृष्णा बहुगुणा, महानगर अध्यक्ष शकुंतला चौहान, यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष विजय रावत, जिला उपाध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह बिष्ट, सैनिक संगठन अध्यक्ष शंकेश्वर प्रसाद सेमवाल, अंकुर भंडारी, मनवर सिंह आर्य, रमेश चंद्र खंतवाल, वीडी नवानी, कीरत सिंह नेगी, कुसुम भंडारी, सुधा असवाल, हर्षिता, ऋतु चौधरी, प्रदीप नेगी,गबर सिंह, सूरज प्रसाद कांति, अनिल रावत सहित बडी संख्या में लोग मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें