एमकेवीएन कण्वघाटी में फन फ्राईडे के साथ मनाया गया मानसून डे
कोटद्वार।एमकेवीएन कण्वघाटी के प्राईमरी विंग के नन्हें बच्चों व शिक्षिकाओं ने बडे़ हर्षाल्लास के साथ मानसून डे मनाया, जिसमें बच्चों को मानसून के बारे में विभिन्न जानकारियाँ दी गई। जैसे कि बरसात में पहने जाने वाली पोशाकें, बरसात में खाए जाने वाले फल व सब्जियाँ। साथ में बच्चों को यह भी जानकारी दी गई की बरसात के मौसम में हमें खाने की किन-किन चीजों से परहेज करना चाहिए व किन चीजों का सेवन करना चाहिए। बच्चों ने शिक्षिकाओं के साथ मिलकर अलग-अलग तरह की रंगीन नावें व मेंढ़क बनाए व इन रंगीन नावों को बनाए गए तालाब में तैराया। इस अवसर पर कक्षा तीन से पाँच तक के छात्रों ने विभिन्न प्रकार की सब्जियों के ठप्पों द्वारा रंगीन चित्र भी बनाए।
इसके साथ ही जूनियर विंग के बच्चों ने फन फ्राईडे में अपना हाथ आजमाया, जिसमें उन्होंने शिक्षकगणां के साथ मिलकर तर्कशक्ति परिक्षण, पेंटिग तथा वृक्षारोपण आदि कार्य किए। कक्षा छः व सात के बच्चों ने तर्कशक्ति परिक्षण व पेंटिग में अपना-अपना टेलेंट दिखाया। तर्कशक्ति परिक्षण में बच्चों ने अपने ज्ञान व हर वर्ग फिर चाहे वह खेल से हो या फिर हमारे आसपास में घटित हो रही घटनाओं के बारे में सटीक जानकारी देते हुए सभी शिक्षकगणों को चकित कर दिया व पेंटिग प्रतियोगिता में बच्चों ने रबी सीजन को दर्शाते हुए विभिन्न तरह की चित्रकारी करी तथा शिक्षकगणों ने बच्चों को रबी सीजन से संबन्धित फसलों, मौसम तथा अपने आस-पास व व्यक्तिगत स्वच्छता के बारे में जानकारी दी।
साथ ही कक्षा आठ के बच्चों ने विद्यालय परिसर में अलग-अलग तरह के पौधों का वृक्षारोपण किया। वृक्षारोपण के साथ-साथ बच्चों ने यह संकल्प भी लिया कि वह अपनी धरती और पर्यावरण को बचाने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाएगें व पेडो़ के अत्याधिक कटान को रोकने का हर संभव प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षा निदेशिका सिन्धु कोठारी ने बच्चों को मानसून के बारे में जानकारी दी तथा बताया कि किस तरह से मानसून में होने वाली बीमारियों से बचना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या आरती कण्ड़वाल, उप-प्रधानाचार्य विपिन जदली, विंग-कोर्डिनेटर रेखा नेगी व पुष्पा केष्टवाल, राखी नेगी, अंजू रावत, प्रेमलता देवी, ममता सक्सेना, चंचल बलूनी, पूनम देवी, सुनिता देवी, किरण गुसांई, सुनिता डबराल, ज्योति बिष्ट, कान्ता देवी, तुलिका पंत, रमा कंडारी, यशोदा बिष्ट, संगीता ध्यानी, सुषमा देवी, शीखा रावत, कान्ता देवी, आदि मौजूद रहीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें