एमकेवीएन में स्टूडेन्ट काउन्सिल का गठन
कोटद्वार। एमकेवीएन स्कूल कण्वघाटी में स्टूडेन्ट काउन्सिल का गठन किया गया। शिक्षा निदेशिका सिन्धु कोठारी एंव प्रधानाचार्या, आरती कण्डवाल ने कार्यक्रम शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित कर किया। सिन्धु कोठारी ने कहा कि स्टूडेन्ट काउन्सिल के अलंकरण के माध्यम से छात्र जीवन में जिम्मेदारी, ईमानदारी व मैनेजमेंट स्किल्स का समावेश होता है। साथ ही छात्र-ंछात्राओं में अनुशासन व नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। सभी शिक्षक-ंशिक्षिकाओं द्वारा अभिजीत सिंह रावत को हेड बॉय व स्नेहा ठाकुर को हेड गर्ल चुना गया। स्कूल कैप्टन के लिए प्रियंका तथा शुभम भारद्वाज के नामों की घोषणा हुई। प्रिंस कुकरेती वा रिया बौखण्ड़ी को विद्यालय का डिप्यूटी हेड बॉय व डिप्यूटी हेड गर्ल बनाया गया। डिप्यूटी स्कूल कैप्टन प्रियांशु कण्डवाल तथा रिषिता रावत चुने गये। स्पोर्टस कैप्टन तथा डिप्यूटी स्पोर्टस कैप्टन के लिए चिराग कुकरेती व प्रियंका रौथान तथा मोहित गुसाईं व दीपशिखा जोशी के नामों की घोषणा हुई। शिवानी नेगी, संध्या अधिकारी व अवंतिका भारद्वाज को को-ंओर्डिनेटर कल्चर्ल नियुक्त किया गया। सेवा के लिए पायल जोशी, तान्या भारती तथा रिया चन्दोला और को-ंओर्डिनेटर सेवा के लिए ईशा रावत, सीया नेगी, ज्योत्तसना डबराल, प्रियांशा व शलोनी चौहान को बनाया गया। इसके साथ ही विद्यालय के विभिन्न-विभिन्न हाउसों के नामों की घोषणा भी हुई जिसमें मेघा को महर्षि कण्व, प्रियांशु नेगी को सम्राट भरत, नितेश को राजा दुष्यन्त तथा शुभम खंतवाल को माँ शाकुंतला हाउस के कैप्टन नियुक्त किया गया। वाईस कैप्टन के लिए भी महर्षि कण्व हाउस से गौरव पाल, सुष्टि नेगी, सम्राट भरत हाउस से अक्षत पंत व प्रगति भारद्वाज, राजा दुष्यन्त हाउस से रोहन असवाल व मानसी कुँवर तथा माँ शाकुंतला हाउस से आयुष तिवारी व अर्पिता के नामों का नामांकन हुआ। सभी चयनित छात्रों को बैच अलंकरण कर कर्तव्य निर्वहन की शपथ दिलायी गयी। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में स्थापित श्री शिव राम मंदिर में सुन्दरकाण्ड पाठ का आयाेजत किया गया जहाँ पर कक्षा ग्यारवहीं के छात्र-ं छात्राओं ने फ्रेशर्स डे व स्टूडेन्ट काउन्सिल के पधाधिकारियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबन्धक प्रकाश चन्द्र कोठारी, कार्यकारी निदेशक मयंक प्रकाश कोठारी ‘भारतीय‘, शिक्षा उप-ंप्रधानाचार्य विपिन जदली, विपिन रावत, कविता रावत, पुष्पा केष्टवाल, रेखा नेगी, राखी नेगी व एमकेवीएन के समपूर्ण शिक्षकगण उपस्थित थे
।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें