करगिल विजय दिवस पर किया पौधरोपण - TOURIST SANDESH

Breaking

शनिवार, 27 जुलाई 2019

करगिल विजय दिवस पर किया पौधरोपण

करगिल विजय दिवस पर किया पौधरोपण

करगिल शहीदों की याद में गौधाम में पौधरोपण करते धीरेन्द्र चौहान, सुषमा जखमोला एंव अन्य अतिथिगण

  कोटद्वार। पूर्व सैनिक अर्द्धसैनिक एंव सामाजिक विकास संस्था के तत्वावधान में करगिल विजय दिवस के उपलक्ष में एक वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शहीद दिव्य आत्माओं की याद में संस्था ने आकृति गौधाम मोटाढ़ाक में वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने करगिल में शहीद हुए उन वीर जवानों को याद किया जिन्होनें देश की रक्षा के खातिर अपने प्राणों का बलिदान दिया। वक्ताओं ने कहा कि देश सदैव उनके बलिदान को याद रखेगा। करगिल शहीदों की याद दो मिनट का मौन रखकर उन्हें भावभीनी श्रद्धाजंलि दी गयी। पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र चौहान ने गौधाम समिति की संरक्षिका सुषमा जखमोला को सच्ची पशुसेविका बताया। उन्होंने कहा कि तमाम परेशानियों बाद भी सुषमा जखमोला पूर्ण निष्ठा एंव लगन से कोटद्वार में पशुसेवा में संलग्न है। उन्होंने बीमार असहाय बेजुवान पशुसेवा में स्वयं के योगदान के लिए दस हजार रूपये की धनराशि सुषमा जखमोला को प्रदान की। इस अवसर पर गजेन्द्र मोहन धस्माणा, प्रमोद रावत तथा संस्था के अनेक सदस्य उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें